सुनील भराला ने कहा- देश की सभ्यता-संस्कृति को बचाने के लिए युवा आगे आएं

Update:2018-01-29 13:35 IST
सुनील भराला ने कहा- देश की सभ्यता-संस्कृति को बचाने के लिए युवा आगे आएं

मेरठ: गणतंत्र दिवस पर मेरठ के धनौता व बिजौली में झंडारोहण के बाद प्राथमिक स्कूल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सह संयोजक सुनील भराला ने कहा, कि 'देश की सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।' सुनील भराला ने कहा, कि 'युवाओं को आत्म मंथन करने की आवश्यकता है, जिससे देश की अमूल्य धरोहर, संस्कृति और संस्कार को बचाया जा सके।'

उन्होंने आगे कहा, 'धन-संपदा को उद्देश्य बनाकर काम नहीं करना चाहिए। समाज में गिरते हुए संस्कार और व्यावहारिकता पर चिंतन की आवश्यकता है। युवाओं को अत्यधिक चिंतन करने की जरूरत है, क्योंकि आने वाला समय उनका है।'

राज्य सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए काम कर रही

भराला ने कहा, कि 'पहले बड़े, बुजुर्गों और महिलाओं के प्रति आदर सम्मान का भाव हुआ करता था। किन्तु, आज स्थिति बदल गई है। समाज में आई इस कुरीति को दूर करना होगा। वर्तमान में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सरकारी दफ्तरों, अस्पताल, शिक्षा क्षेत्र, प्राइवेट संस्थानों में बिना रिश्वत लिए कोई भी काम नहीं हो रहा। लेकिन वर्तमान राज्य सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बेहतर तरीके से काम कर रही है।'

Tags:    

Similar News