Umesh Pal Murder Case: स्वतंत्र देव बोले- उमेश के हत्यारों को सजा भुगतनी ही पड़ेगी, ब्रजेश पाठक सहित इन नेताओं ने ये कहा

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड पर यूपी की सियासत गरम है। सभी दलों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं। स्वतंत्र देव सिंह सहित विभिन्न पार्टियों के नेतों ने प्रतिक्रिया दी।

Written By :  aman
Update: 2023-02-27 13:23 GMT

Swatantra Dev Singh (Social Media)

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड पर उत्तर प्रदेश की सियासत भी गरम है। सभी दलों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार (27 फरवरी) को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) का भी बयान आया। प्रयागराज की घटना पर हो रही राजनीति के बीच उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। जो भी दोषी है उसे सजा भुगतना ही पड़ेगा। कैबिनेट मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा।

योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सपा पर आरोप लगाया कि वो गरीबों के कल्याण की बात नहीं करती। यूपी विधानसभा के बजट सत्र पर मंत्री का कहना था, सदन बहुत अच्छा चल रहा है। उन्होंने कहा, विपक्ष के पास कोई एजेंडा ही नहीं है।

ब्रजेश पाठक- उमेश पाल के हत्यारों को नहीं बख्शेंगे

प्रयागराज हत्याकांड पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) का भी बयान आया। उन्होंने कहा, 'उमेश पाल हत्याकांड के सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।'

BSP विधायक- माफियाओं को मिट्टी में ही मिलाना चाहिए

उमेश पाल मर्डर केस पर अन्य राजनीतिक दलों की भी प्रतिक्रिया आ रही है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक उमाशंकर सिंह (Uma Shankar Singh) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया। बसपा विधायक ने कहा, 'माफियाओं को मिट्टी में ही मिलाना चाहिए। उन्होंने कहा, जो हत्या करेगा उस पर कार्रवाई होनी ही चाहिए।'

'दोषी साबित होने पर शाइस्ता को पार्टी से करेंगे निष्कासित'

इस बीच, बसपा सुप्रीमो मायावती ने उमेश पाल हत्याकांड पर एक के बाद एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा, 'प्रयागराज में राजू पाल की वर्षों पहले हुई हत्या के मामले में अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी की हत्या के आरोप में अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे और उनकी पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है। बहुजन समाज पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया। इस मामले में जारी जांच में इनके दोषी साबित होने पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जाएगा।'

हत्या में शामिल अरबाज मुठभेड़ में ढेर

वहीं, प्रयागराज के धूमनगंज (Dhoomanganj) में उमेश पाल और सिपाही संदीप निषाद की हत्या में शामिल अरबाज को आज एनकाउंटर में मार गिराया गया। हत्यारों ने जिस गाड़ी से उमेश पाल पर जानलेवा हमला किया था, वह गाड़ी अरबाज ही चला रहा था। चकिया क्षेत्र में हमले में इस्तेमाल गाड़ी को बरामद होने के बाद इंजन और चेचिस नंबर से पुलिस आरोपी अरबाज तक पहुंची। सोमवार दोपहर पीपल गांव (Peepal Village) क्षेत्र में अरबाज के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देख अरबाज ने गोलियां चलाई। जवाबी फायरिंग में अरबाज को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में धूमनगंज इंस्पेक्टर के दाहिने हाथ में भी गोली लगी।

Tags:    

Similar News