वाह मस्टराईन साहिबा! बच्चियों से तेल मालिश करवा रही शिक्षिका
बीएसए पीएन सिंह ने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने तहसील दिवस में मामले की शिकायत की जिसके बाद इस पूरे प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर को सौंप दी गई है।
नरेंद्र सिंह
रायबरेली: सरकार शिक्षा को सुधारने के चाहे जितने बड़े दावे करें लेकिन जिलों के हालात सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सरकार की सख्त कार्रवाई के बाद भी विद्यालयों में तैनात जिम्मेदार शिक्षक अपनी मनमानी और तानाशाही से बाज नहीं आ रहे है।
पढ़ाई के बजाय सफाई और बर्तन धुलने को मजबूर बच्चे
ताजा मामला रायबरेली के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का है जहां की वार्डन की तानाशाही के चलते बच्चे विद्यालय में पढ़ाई के बजाय सफाई और बर्तन धुलने को मजबूर हैं। वार्डन की तानाशाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें बच्चे स्कूल की सफाई धुलाई करते हुए नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं विद्यालय के भीतर के हालत किस तरीके से है की वार्डन विद्यालय में छात्राओं से अपने बालो में तेल लगवाती नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें—प्याज की कीमत में लगी आग, केंद्रीय मंत्री ने दिया ऐसा बयान
ये भी पढ़ें—बस ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत, CM आवास के पास की घटना
वहीं सरकार चाहे जितने शिक्षा के लिए योजनाएं लागू कर दें मगर कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे तेल लगवाने का काम किया जा रहा है एक ऐसा ही मामले का वीडियो में सामने आया है जिसको लेकर शिक्षा विभाग की किरकिरी होती नजर आ रही है।
बीएसए ने कहा- मामला उनके संज्ञान में है
प्रदेश भर के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में नियमानुसार अधिकारियों के अतिरिक्त किसी के भी प्रवेश पर रोक के चलते छात्राओं के शोषण के मामले अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होते रहें है। लेकिन ऐसे मामलों में कोई ठोस कार्रवाई ना होने और जांच दब जाने के चलते जिम्मेदार शिक्षकों और वार्डन के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वायरल वीडियो के बारे में जब रायबरेली के बीएसए से पूछा गया तो उनका कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है।
ये भी पढ़ें—यूपी में अलर्ट: अयोध्या फैसले को लेकर लगातार हो रही बैठकें
बीएसए पीएन सिंह ने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने तहसील दिवस में मामले की शिकायत की जिसके बाद इस पूरे प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर को सौंप दी गई है।