ठाकुरगंज डबल हत्याकांड को लेकर शिवपाल बोले- मारने वालों को होनी चाहिए फांसी
लखनऊ: ठाकुरगंज डबल हत्याकांड को लेकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज में दो भाइयों की हत्या बहुत ही दुखद और गंभीर है। प्रदेश के दो नौजवानों की हत्या हुई है। इन नौजवानों को वापस तो नहीं लाया जा सकता है लेकिन कम से कम मारने वालो को फांसी की सज़ा होनी चाहिए।
शिवपाल ने योगी सरकार से हत्यारों को फांसी देने की मांग की है। शिवपाल ने आगे कहा कि जान की कोई कीमत नहीं होती है, जो मुआवज़ा मिला है वो न के बराबर है। कम से कम दोनों नौजवानों को एक करोड़ रुपये मुआवज़ा, नौकरी और सुरक्षा अभी देनी चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था एक दम चरमराई हुई है। सरकार का इकबाल एकदम खत्म हो गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहींही हुई है तभी अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं। थानाध्यक्ष, सीओ समेत जो भी अधिकारी हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।