जिला प्रशासन ने चलाया अभियान, मास्क का ऐसे करना होगा इस्तेमाल
कल से खुल रहे धार्मिक स्थलों के बारे में एसपी ने बताया कि सभी की जिम्मेदारी है कि वह संक्रमण को फैलने से रोके और इसके लिए धार्मिक स्थल के प्रबंधकों की जिम्मेदारी होगी कि वह वहां भीड़ होने से रोकें |
बाराबंकी: जो हम अपनी सामान्य वेश भूषा को धारण करते हैं उसमें अब मक को शामिल करना ही होगा इसकी जागरूकता की लिए आज बाराबंकी के जिला प्रशासन ने अभियान के जरिये आम जनता से अपील की | जिलाधिकारी ने इसकी जरुरत बताते हुए कहा कि मास्क से संक्रमण के खतरे को काफी कम किया जा सकता है | इस अभियान में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सड़कों पर गुजर रहे राहगीरों को फ्री में मास्क देकर उनसे इसे हमेशा धारण करने की अपील की |
मास्क का महत्व
बाराबंकी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नगर के मार्ग के गुजर रहे लोगों को रोककर उन्हें मास्क की जरुरत के बारे में बताया कि मास्क हमारे स्वस्थ जीवन के लिए कितना आवश्यक है और फिर उन राहगीरों को एक मास्क मुफ्त में देकर उनसे इसे हमेशा लगाने की अपील की | जिन लोगों को मास्क मिला वह तुरंत ही उसे धारण कर यह जताने की कोशिश करते दिखयी दिए कि वह प्रशासन की इस अपील को मानेगे |
भीड़ इकट्ठा न हो
बाराबंकी के जिलाधिकारी डाक्टर आदर्श सिंह ने बताया कि वह इस अभियान के माध्यम से वह आम जनता से अपील करते हैं कि सभी लोग मास्क की जरुरत को समझेँ और अपने सामान्य वेश में इसे शामिल करे क्योंकि मास्क से हम संक्रमण के खतरे को काफी हद तक रोक सकते हैं | जिलाधिकारी ने कल से खोले जा रहे धार्मिक स्थल के बारे में बताया कि वहाँ के प्रबंधकों की जिम्मेदारी होगी कि वहां भीड़ इकट्ठा न होने दें | कोरोना के मरीजों के लिए बनाये गए हॉट स्पॉट के बारे में बताया कि सभी जगह प्रोटोकाल के तहत कार्यवाई की जा रही है |
हुआ भयंकर हादसा: सड़क पर बिछ गई लाशें, परिवार में पसरा मातम
सभी लोगों से की अपील
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डाक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि सभी जानते हैं कि कल से अनलॉक शुरू होने के कारण कई चीजें सामान्य तौर पर खोली जा रही हैं और इससे लोग घरों से बाहर निकलेंगे तो संक्रमण से बचने के लिए सबसे ज्यादा मास्क की जरुरत पड़ेगी और आज उसे आदत में लाने की अपील हम कर रहे हैं और जो बगैर मास्क के मिल रहा है उसे मास्क भी उपलब्ध करा रहे हैं |
कल से खुल रहे धार्मिक स्थलों के बारे में एसपी ने बताया कि सभी की जिम्मेदारी है कि वह संक्रमण को फैलने से रोके और इसके लिए धार्मिक स्थल के प्रबंधकों की जिम्मेदारी होगी कि वह वहां भीड़ होने से रोकें | मन्दिर पर भी समान्य रूप से मिलने वाला चरणामृत और टीका नहीं किया जायेगा |
रिपोर्टर- सरफ़राज़ वारसी, बाराबंकी
बम ब्लास्ट की धमकी: इस शख्स ने दाऊद इब्राहिम बन किया कॉल, मचा हड़कंप