Meerut News: मेरठ में पुलिस ने अजरुद्दीन उर्फ अज्जू की एक करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त
Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने आज गैगस्टर एक्ट में नामित अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अज्जू कबाड़ी की करीब एक करोड़ की संपत्ति को जब्त (property seized) कर लिया।;
Meerut News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने आज गैगस्टर एक्ट (gangster act) में नामित अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अज्जू कबाड़ी की करीब एक करोड़ की संपत्ति को जब्त (property seized) कर लिया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस-फोर्स मौजूद रहा।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान (SSP Rohit Singh Sajwan) ने आज रात इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के थाना ब्रह्मपुरी पर पंजीकृत मु0अ0स0 111/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट मे नामित अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ जो कि शाकिब उर्फ गद्दू पुत्र कल्लू उर्फ शमशुद्दीन निवासी 84 गंज बाजार थाना सदर बाजार जिला मेरठ, के गिरोह का सक्रिय सदस्य है। अजरुद्दीन उर्फ अज्जू द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर अपने गैंग के साथियो के साथ मिलकर अपराध करके अवैध रुप से सम्पत्ति एकत्रित की गयी है ।
अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति
एसएसपी के अनुसार अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अज्जू के भाई जान मोहम्मद पुत्र महबूब नि0 सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ, के नाम अवैध रुप से अर्जित सम्पति जिसका कुल क्षेत्रफल 32.60 वर्गमीटर दक्षिणी सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ है। इसके अलावा अजुरुद्दीन के भाई ग्यास मोहम्मद पुत्र महबूब नि0 84 सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ, के नाम पर अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति आवासीय भवन म0न0 51/52 पटेल नगर कुल क्षेत्रफल 70 वर्गगज (58.52 वर्गमीटर) कुल अनुमानित कीमत लगभग एक करोड रुपये जो अभियुक्त द्वारा अपराध कारित कर स्वयः एवमं अपने परिजनो के नाम अर्जित की गयी है । जिसके सम्बन्ध में सक्षम न्यायालय द्वारा आदेश पारित कर अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्त करने के आदेश पारित किये गये है ।
डुगडुगी बजवाकर उक्त सम्पत्ति को जब्त किया गया
एसएसपी के अनुसार आज दोपहर बाद सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रह्ममपुरी व क्षेत्राधिकारी कैंट के निर्देशन में अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र महबूब निवासी सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ के भाई जान मौहम्मद व ग्यास मौहम्मद की कुल सम्पति जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड रुपये है की सम्पत्ति माननीय सक्षम न्यायालय के आदेश के अनुपालन मे डुगडुगी बजवाकर उक्त सम्पत्ति को जब्त किया गया है।