UP की हजारों अल्पसंख्यक बहनों ने PM मोदी को भेजी राखी, कहीं ये बातें

नक़वी ने बताया कि बहुत जल्द संस्था अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ बढ़ते घरेलू अपराध एवं समाजिक छेड़ छाड़ एवं ज़मीन जयजाद के बढ़ते विवादों को देखते हुये....

Update: 2020-07-23 03:58 GMT

सिद्धार्थनगर: अल्पसंख्यक विकास वेल्फेयर सोसाइटी से जुड़ी उत्तर प्रदेश की हज़ारों गरीब अल्पसंख्यक महिलाओं की तरफ से रक्षाबन्धन के रूप में रक्षाधागा प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियो को भेजा गाया। अल्पसंख्यक विकास वेल्फेयर सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्ष माहीरा नक़वी ने अपनी बात एक श्लोक से शुरू करते हुये कहा कि...

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग में बड़ी सफलता: भारत ने तैयार की पहली एंटीजन किट, मिली मंजूरी

'येन बद्धो बलिर्राजा दानवेन्द्रो महाबलः।

तेन त्वामभिवध्नामि रक्षे मा चल मा चलः।'

उपरोक्त श्लोक के अनुसार जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बांधा गाया था ताकि असुरो से मानव जीवन की रक्षा हो सके, उसी प्रकार आज ये रक्षा धागा देश के रक्षकों को ये बहने भेज रहीं हैं, ताकि देश के दुश्मनो से देश की रक्षा हो सके। साथ ही देश खुशहाली की तरफ फिर से लौटे l

भाई-बहन के रिश्तों की खूबसूरत डोर

 

भारतीय संस्कृति की सबसे प्रचलित परम्परा भाई बहन के रिश्तों की खूबसूरत डोर जो रक्षाबन्धन के धागे से मज़बूत बनती है और दुनिया को इस पाक रिश्ते के महत्व का सौपान कराती हैं। ऐसी बेहतरीन परम्परा का प्रचलन बरसों बरस से देश में देखा गया है l कहते हैं मुगल साम्रराज्य के समय में हिन्दू बहनों ने कई बार अपने राजाओं को राखियाँ भेज कर अपनी रक्षा की बात कही ठीक उसी प्रकार आज अल्पसंख्यक बहनो नें रक्षा धागा अपने देश प्रदेश के मन्त्रियों को भेज रही हैंl

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक विकास वेल्फेयर सोसाइटी ने उत्तर प्रदेश के बिजनोर, नोयडा, गौतमबुध नगर, अमरोहा, बरेली, मुरदाबाद, रामपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, मऊ, आज़मगढ़, देवरिया, इलाहाबाद, बनारस आदि जगाहों से हजारों अल्पसंख्यक महिलाओं को संस्था से जोड़ रखा हैl आज ये सारी बहनें अपनी तरफ से रक्षाधागा अपने भाइयों को भेज रही हैंl

ये भी पढ़ें: महिलाओं का नहीं भटकता मन, हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार का जानें और महत्व

इन दिग्गजों को भेजी गयी राखी

उन्होने बताया कि रक्षा धागा देश के प्रधानमन्त्री मोदी, रक्षामन्त्री राजनाथ सिंह, मुख्यमन्त्री योगी, उपमुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, अल्पसंख्यक मन्त्री नन्द कुमार नन्दी, शहरी विकास मन्त्री आशुतोष टण्डन के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वातन्त्र देव सिंह एवं भाजपा प्रदेश संगठम महामंत्री सुनील बंसल को भेजा गाया हैl

जल्द ही मुस्लिम महिलाओं को मिलने जा रहा रहा ये सौगात

नक़वी ने बताया कि बहुत जल्द संस्था अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ बढ़ते घरेलू अपराध एवं समाजिक छेड़ छाड़ एवं ज़मीन जयजाद के बढ़ते विवादों को देखते हुये एवं दहेज तथा तीन तलाक जैसी घटनाओं से पीड़ित महिलाओं के लिए अल्पसंख्यक नारी उत्पीड़न एवं समस्या निस्तारण केन्द्र की शुरूवात जिला सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील के ग्राम हल्लौर से करने जा रही हैं, जहां जनता अदालत संस्था की निगरानी में लगाई जायेंगी।

रिपोर्ट: इंतज़ार हैदर

ये भी पढ़ें: सबसे रईस अंबानी: दुनिया में पांचवें नंबर पर, मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ने की तैयारी

Tags:    

Similar News