बाराबंकी: तीन करोड़ की मॉरफीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बाराबंकी जनपद के जैदपुर थाना पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान तीन करोड़ रुपये की मॉरफीन के साथ दो तस्करों को दबोचा है। पुलिस ने दोनों तस्करों को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया।
लखनऊ: बाराबंकी जनपद के जैदपुर थाना पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान तीन करोड़ रुपये की मॉरफीन के साथ दो तस्करों को दबोचा है। पुलिस ने दोनों तस्करों को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें......शराब तस्करों के विरुद्ध एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 लाख का माल बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि जैदपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोग भारी मात्रा में मॉरफीन बेचने आ रहे हैं। सटीक सूचना पर जैदपुर थानाध्यक्ष ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया और दो युवकों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें.....मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाई गई 6 नेपाली युवतियां, दो गिरफ्तार
पूछताछ पर पकड़े गए स्वदेश मौर्या और कैलाश गौतम ने बताया कि वह मॉरफीन की तस्करी करते हैं। वह उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों में बेचते हैं। पुलिस ने उनके पास से एक किलो मॉरफीन बरामद की है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है।