सबसे बड़े ठग: नौकरी के नाम पर लाखों की लूट, पैसे मांगने पर किया अपहरण

पीड़ित को जब होश आया तो उसने एक राहगीर का फोन लेकर परिजनों को सूचना दी इसके बाद उसका भाई अपने साथियों के साथ मौके पर गया और उसे अपने साथ लाया। पीड़ित ने हैदरगढ़ कोतवाली में पुलिस को लिखित तहरीर दी इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update:2020-07-11 17:36 IST

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिला में एक जालसाज ने नौकरी लगवाने के नाम पर एक बेरोजगार से आठ लाख रुपये की ठगी कर ली, जब पीड़ित को नौकरी नहीं मिली तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। रुपये मांगने से बौखलाए जालसाज ने पीड़ित को पैसे वापस करने का झांसा देकर बुलाया और उसका स्कार्पियो में कुछ गुंडों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। गुंडों ने कार में ही पीड़ित को गंदी गंदी गालियां देते हुए कोहनी और घूसों से मार मार कर अधमरा कर दिया। जब पीड़ित बेहोश हो गया तो उसे जौनपुर बस अड्डे पर फेंककर फरार हो गए।

राहगीर का फोन लेकर परिजनों को सूचना दी

पीड़ित को जब होश आया तो उसने एक राहगीर का फोन लेकर परिजनों को सूचना दी इसके बाद उसका भाई अपने साथियों के साथ मौके पर गया और उसे अपने साथ लाया। पीड़ित ने हैदरगढ़ कोतवाली में पुलिस को लिखित तहरीर दी इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर हैदरगढ़ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जाँच चल रही है, पीड़ित को न्याय मिलेगा, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

हैवान तानाशाह: खुद बना भगवान, गुरूओं के साथ किया ये घिनौना काम

स्कूल संचालक हैं

बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली में इंस्पेक्टर को दी गई तहरीर में पीड़ित धर्मेंद्र विक्रम सिंह पुत्र हरिशंकर निवासी बाजपुर मजरे खरिका फूल थाना असंद्रा बाराबंकी ने कहा है कि एक बेरोजगार व्यक्ति है। वर्ष 2015 में शिव सागर अवस्थी पुत्र राम कुमार अवस्थी निवासी ग्राम मऊ गरवी थाना महाराजगंज रायबरेली जो जनता विद्यालय मऊ गरबी स्कूल का प्रबंधक है मुझसे मिला और कहने लगा कि मैं स्कूल संचालक हूं जो सरकार से मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त है। उसमें क्लर्क का पद रिक्त है।

10 लाख रुपये की हुई थी मांग

आप अगर मेरे विद्यालय में क्लर्क की नियुक्ति चाहते हैं तो 10 लाख रुपये दे दो तो मैं आपको क्लर्क पद पर नियुक्त कर दूं दूं करवा दूंगा। उसकी बातों में वह आ गया। वर्ष 2015 से 2017 तक कुल 8 लाख रुपये कई किस्तों में शिव सागर अवस्थी को दिया और कहा कि शेष बकाया राशि नियुक्ति के बाद में दे दूंगा। लेकिन समय बीतता गया। शिवसागर अवस्थी ने पीड़ित का चयन क्लर्क के पद पर विद्यालय में नहीं करवाया। पीड़ित ने कुछ दिन पहले ही शिव सागर अवस्थी से अपना रुपया मांगा। 8 जुलाई 2020 को उसके मोबाइल नंबर पर सुबह 9:00 से 10:00 के बीच एक फोन आया और कहा कि मैं शिवसागर अवस्थी बोल रहा हूं। हैदरगढ़ आ जाओ। हैदरगढ़ तुम अपना रुपया वापस ले लो नौकरी नहीं मिल पाएगी।

शिकार हुई दलित बच्ची: हैवानों ने लूटी अस्मत, पुलिस करी रही जांच

पैसा मांगने पर जान से मारने की दी धमकी

पीड़ित रोडवेज बस से हैदरगढ़ गया। हैदर गढ़ रोडवेज बस से उतरते ही एक व्यक्ति उसे मिला और उसका नाम पूछा। उसने अपना नाम धर्मेंद्र विक्रम सिंह बताया तो उसने बताया कि आगे चलो शिवसागर अवस्थी से मिला रहा हूं। जैसे ही वह व्यक्ति थोड़ा आगे रोड पर पहुंचा वहां काली स्कॉर्पियो गाड़ी पहले से खड़ी थी। जिस पर शिवसागर अवस्थी और दो अज्ञात लोग गाड़ी में पहले से ही बैठे थे। उन्होंने देखते ही गाड़ी में जबरदस्ती खींचकर उसे अपहरण कर लिया और मुंह दबा दिया। गाड़ी के अंदर ही मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और कोहनी लात घूसा से मारने लगे और कहा कि दोबारा पैसा मांगा तो तुम्हें जान से मार दूंगा।

पुलिस ने जांच शुरू की

पीड़ित पिटाई से बेहोश हो गया। उसे जब होश आया तो उसने खुद को जौनपुर बस अड्डे के पास रोड किनारे पाया। उसने लोगों से पूछा कि मैं कहां हूं लोगों ने बताया कि वह जौनपुर में है। उसने राहगीर के मोबाइल से घर पर फोन किया और पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। तब उसके भाई सुरेंद्र विक्रम सिंह और उसके साथ कई लोग जौनपुर गए। जिन्होंने पूरी घटना को बताया कि शिव शंकर अवस्थी ने गाड़ी से अपहरण करते वक्त उसका मोबाइल छीन लिया था। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि शिव कुमार अवस्थी फ्रॉड करके नौकरी के नाम पर उससे रुपए लिया है और अपहरण करके जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित की जान को खतरा है। उसने न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग पुलिस के उच्चाधिकारियों से की है।

महिला की ईमानदारी: प्रभावित हुए एसपी, लिखा जमीर अभी जिंदा है

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News