ताजनगरी के दौरे पर पर्यटन मंत्री, कहा- साफ करना है अखिलेश सरकार के भ्रष्टाचार का कचरा
पर्यटन मंत्री ने कहा कि अखिलेश सरकार में पैसा लगा कर इमारत खड़ी हो गई लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं हुआ। म्यूजियम बनने के बाद उसमें क्या रखा जाएगा इस बात का भी कोई शोध नहीं किया गया है। रीता ने कहा कि योगी सरकार समयबद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त काम चाहती है।
आगरा: प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने शुक्रवार को ताजनगरी में ताजगंज प्रोजेक्ट, ताज मुगल म्यूजियम और ताज ओरिएंटेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। ये प्रोजेक्ट्स अखिलेश सरकार में शुरु हुए थे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि अखिलेश सरकार में किए गए कार्यों की गुणवत्ता ठीक नहीं है। रीता बहुगुणा ने कहा योगी सरकार समयबद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त कामों के लिए संकल्पबद्ध है।
दौरे पर पर्यटन मंत्री
निरीक्षण के बाद प्रदेश की पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुगल म्यूजियम समय पर बन पाने की हालत में नहीं है क्योंकि अभी इसकी नींव तक नहीं रखी गई है।
यहां तक कि म्यूजियम बनने के बाद उसमें क्या रखा जाएगा इस बात का भी कोई शोध नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में पैसा लगा कर इमारत खड़ी हो गई लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं हुआ।
रीता बहुगुणा ने कहा कि योगी सरकार चाहती है कि काम समय पर हो और भ्रष्टाचार मुक्त हो।
काम और जिम्मेदारों पर नजर
पर्यटन मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही अयोध्या, वाराणसी और बुद्धा सर्किट में चल रहे कामों का निरीक्षण करके यूपी टूरिज्म को दुरुस्त करेंगी।
उन्होंने कहा कि ताजगंज प्रोजेक्ट में जगह जगह अतिक्रमण कर लिया गया है। फुटपाथ पर गाड़ियां खड़ी हैं और रेसतरां की मेज-कुर्सियां पड़ी हैं।
पर्यटकों के लिए बनाए गए पब्लिक टॉयलेट गंदे मिले हैं, जिसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी।
रीता जोशी ने आगरा की लपका संस्कृति को भी पर्यटन के लिए बुरा बताया। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायतें मंत्रालय को मिलती रहती हैं।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि उन्हें काम संभाले अभी सिर्फ 5 हफ्ते हुए हैं, जबकि उन पर 15 साल का कचरा साफ करने की जिम्मेदारी है।
उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि मंत्रालय की निगाह उन पर है।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...