Hardoi News: तालाब में डूबे दो छात्रो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जाँच में जुटी पुलिस

Hardoi News: 2 बच्चों के तालाब में डूबने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

;

Update:2023-07-13 22:56 IST
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण (Pic: Newstrack)

Hardoi News: एक बार फिर से तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हरदोई में हो गई। लगातार तालाब,नदी और नहर में डूबने से बच्चों समेत वयस्कों व अधेड़ों की मौत की खबरें सामने आ रही है। कुछ ही दिन पूर्व तालाब में एक और बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी। गांव में बच्चे नदी, नहर व तालाब में नहाने के लिए जाते हैं। 2 बच्चों के तालाब में डूबने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे के बाद से मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है। बच्चों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

केजी व कक्षा चार में पड़ते थे बच्चे

कछौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किरतपुर के निकट एक मिट्टी का खदान से बने तालाब में सुरेश पुत्र संजय उम्र 9 वर्ष निवासी कछौना व छोटू पुत्र मनोज निवासी अंबेडकरनगर उम्र 8 वर्ष की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सुरेश संविलियन विद्यालय कछौना में कक्षा चार का छात्र था। छोटू सरस्वती शिशु मंदिर में केजी कक्षा में पढ़ता था। दोनों मृतक के साथ कुछ अन्य बच्चे भी तालाब में नहाने गए थे। हादसे के बाद वह अन्य बच्चे घटना स्थल से भाग गए। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा - शव

सूचना पर पहुंची कछौना कोतवाली पुलिस ने तालाब से दोनों मृतक बच्चों के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से छोटू व सुरेश के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से कई बार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को तालाब, नदी, नहर में ना नहाने को लेकर जागरूक भी किया गया है फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा रहा है कि लोग स्वयं के साथ अपने बच्चों को भी तालाब नदी,नहर में नहाने के लिए भेज देते हैं।

दरअसल, कुछ बच्चे अपने परिजनों से चोरी चुपके तालाब आदि में नहाने चले जाते हैं। बारिश के चलते ज्यादातर तालाब,नहरे उफान पर हैं। ऐसे में हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस मामले की फिलहाल जांच में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News