Umesh Pal Murder: अतीक के करीबी तीन शूटर्स के बंगाल में छिपे होने की खबर, गुर्गे की बहन के घर पुलिस की छापेमारी
Umesh Pal Murder: जफर अहमद की तलाश में सोमवार देर रात 50 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की टीम ने उसके बहन के घर पर छापेमारी की।;
Umesh Pal Murder: बसपा विधायक राजू पाल हत्या कांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व उनेक दो गनर की हत्या के बाद यूपी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। यूपी पुलिस हत्याकांड मे शामिल आरोपियों को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है। माफिया अतीक अहमद के परिवार को शरण देने के आरोपी जफर अहमद की तलाश में सोमवार देर रात 50 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की टीम ने उसके बहन के घर पर बांदा में छापेमारी की। लेकिन मौके पर जफर अहमद नहीं मिला। लगभग एक घंटे की कार्रवाई के बाद पुलिस वापस लौट गयी। बता दें कि में बुधवार को जफर अहमद के घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था। उधर, अतीक के करीबी तीन शूटर्स के बंगाल में छिपे होने की खबर है जो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे।
दो आरोपियों का पुलिस कर चुकी है एनकाउंटर
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपी विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। जिसमें आरोपी उस्मान जख्मी हो गया था। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, इस दौरान ही मौत हो गई। उमेश पाल मर्डर केस में ये दूसरा आरोपी है, जो पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। इससे पहले पुलिस ने अरबाज नामक एक अन्य आरोपी को ढेर कर दिया था। माफिया अतीक अहमद का करीबी अरबाज के बारे में बताया जाता है कि घटना वाले दिन सफेद रंग की क्रेटा कार को यही चला रहा था। जिससे सभी आरोपी आए थे और बाद में उसी से फरार हो गए थे। बाद में यह गाड़ी अतीक के घर के पास मिली। अरबाज माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर के रूप में भी काम कर चुका था।
24 फरवरी को उमेश पाल की हुई थी हत्या
बता दें कि 24 फरवरी को विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल पर हमले में घायल दो सुरक्षाकर्मियों की मौत चुकी है। उमेश पाल की पत्नी की तहरीर पर धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बंगाल में छिपे हैं शूटर्स?
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी एक और बड़ी खबर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के तीन करीबी शूटर बंगाल के यार्ड इलाके में छिपे हैं। इन्हें दबोचने के लिए पुलिस और एसटीएफ की पांच टीमें पश्चिम बंगाल भेजी गई हैं।