Etawah News: सड़क पार कर रही 2 महिलाओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

Etawah News: हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया, चालक वाहन सहित फरार, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टक के लिए भेजा।

Update:2023-03-27 03:27 IST
इटावा: सड़क पार कर रही 2 महिलाओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

Etawah News: यूपी के इटावा में नेशनल हाईवे 2 पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद हाईवे जाम होने लगा तो आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय महिला तारा देवी और 60 वर्षीय श्यामा देवी दोनों हाईवे पार कर रही थी।

तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी जिससे दोनों महिला सड़क पर गिर गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद हाईवे पर जाम लगने लगा। वहीं पूरी घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात वाहन की तलाशी शुरू की।

परिवार में मचा कोहराम

नेशनल हाईवे 2 पर सड़क हादसे में 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो जाने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने दोनों महिलाओं के शवों को देखा तो कोहराम का मातम छा गया। वहीं परिवार के लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात वाहन को गिरफ्तार किया जाए और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Tags:    

Similar News