उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने पहुंचीं दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
घटना के वक्त पीड़िता कार में सवार होकर परिवार के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रहे थी। पांचों एक ही कार में सवार थे। यह वही रेप पीड़िता है जिसके साथ दुष्कर्म के मामले में उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में उन्नाव रेप पीड़िता, वकील और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि इस हादसे में पीड़िता की चाची और उसकी मौसी दोनों की मौत हो गई। वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उन्नाव रेप पीड़िता से मुलाकात की। उन्होंने पीड़िता से मिलने के बाद कहा कि इस लड़ाई में वो अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है।
स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट
स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि, 'उन्नाव पीड़िता से मिलने लखनऊ हॉस्पिटल जा रही हूं। वो इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है। उसकी सुरक्षा और ट्रीटमेंट सुनिश्चित करवाऊँगी। कोशिश करके बेहतर इलाज के लिए सभी इंतजाम दिल्ली में करवारूँगी। अब उसके साथ और कोई साज़िश ना होने पाए!'
यह भी पढ़ें: ‘जय श्री राम’ न बोलना मुस्लिम किशोर को पड़ा भारी, 4 लोगों ने लगाई आग
मालूम हो, हादसे के बाद उन्नाव रेप केस की पीड़िता लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है लेकिन उनकी हालत काफी नाजुक है। पीड़िता और वकील को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया गया है। उनकी कई हड्डियां टूट गई हैं और सिर पर भी काफी चोट आई है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर, हालत गंभीर; टूट गईं हड्डियां
घटना के वक्त पीड़िता कार में सवार होकर परिवार के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रहे थी। पांचों एक ही कार में सवार थे। यह वही रेप पीड़िता है जिसके साथ दुष्कर्म के मामले में उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं।
यह भी पढ़ें: आज राज्यपाल पद की शपथ लेंगी आनंदीबेन पटेल, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
हादसा गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-बांदा हाईवे पर सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ के पास हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: आतंकी खतरे के बाद जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात, विपक्ष का विरोध
इस मामले में ट्रक ड्राइवर और मालिक दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक फतेहपुर का है। आईजी रेंज लखनऊ के निर्देश पर घटना की जांच के लिए लखनऊ से फॉरेंसिक टीम रवाना हो गई है।