UP Budget 2024 Live: राज्यपाल का अभिभाषण खत्म, प्रदेश सरकार पर बोलीं- खेल को बढ़ावा, विकास को मिला रास्ता और अपराध पर लगाम
UP Budget 2024 Live: विपक्षी हंगामे के बीच राज्यपाल का अभिभाषण शुरु
UP Budget 2024 Live: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अभिभाषण की शुरुआत की। राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारंभ होते ही विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया है। हालांकि, इस दौरान भी राज्यपाल अभिभाषण पढ़ती रहीं।
सदन में भी हो जय श्रीराम की गूंज: DCM केपी मौर्य
UP Budget 2024 Live: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, पूरा देश राममय है, अगर पूरे वातावरण में जय श्री राम की गूंज हो रही है तो सदन में भी जय श्री राम की गूंज होनी चाहिए। इसलिए हमारे सभी सदस्यों ने श्री राम नाम अंकित गमछा गले में धारण करके सदन में जाने का निर्णय लिया है।
UP Budget 2024 Live: भाजपा ने जो-जो वादे किए सब अधूरे : अखिलेश यादव
UP Budget 2024 Live: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा अपने सांसदों के टिकट काटने जा रही है। हमें उम्मीद है कि PDA ही NDA को हराएगा। भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में भी भ्रष्टाचार, महंगाई कम नहीं हुई, उन्होंने जो-जो वादे किए थे सब अधूरे हैं।
UP Budget 2024 Live: विधानसभा की त्रिस्तरीय सुरक्षा : DGP प्रशांत कुमार
UP Budget 2024 Live: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया, लखनऊ में विधानसभा सत्र को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है, सभी चीज़े सुचारू रूप से चल रही हैं।
UP Budget 2024 Live: यूपी विधानमंडल 25 करोड़ जनता की आशा का केंद्र : बोले सीएम योगी
UP Budget 2024 Live: बजट सत्र से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,बजट सत्र है तो इस दौरान वर्ष 2024-25 का बजट भी उत्तर प्रदेश विधानमंडल में प्रस्तुत होगा और वर्ष भर की आय पर सदन में चर्चा होगी। सत्र प्रारंभ होने से पहले दलीय नेताओं से संबंधित बैठक और उससे पूर्व एडवाइजरी कमेटी की बैठक संपन्न कर जो कार्ययोजनाएं तय हुई हैं उसके अनुसार सरकार ने अपनी पूरी तैयारी की है। उत्तर प्रदेश विधानमंडल 25 करोड़ जनता की आशा, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं का एक केंद्र है.
UP Budget 2024 Live: सपा विधायकों ने विधान भवन के बाहर किया प्रदर्शन
UP Budget 2024 Live: विधानमंडल का बजट सत्र शुरु होने से पहले विधान भवन के बाहर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर लेकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायकों के प्रदर्शन के बाद विधान भवन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।