UP से बड़ी खबर: भावेश कुमार सिंह होंगे प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई तीन सदस्यीय समिति की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगा दी गयी है। इसके बाद राज्यपाल की सिफारिश के लिए उनके नाम का प्रस्ताव राजभवन भेज दिया गया है।;
लखनऊ: मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर पूर्व आईपीएस अधिकारी भावेश कुमार की तैनाती की जाएगी। यह पद काफी समय से रिक्त पड़ा है। इस तरह अब भावेश कुमार सिंह की प्रदेश में चौथे मुख्य सूचना आयुक्त की शपथ दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें:SpaceX मिशन को झटका, लैंडिंग के दौरान धमाका, स्टारशिप बना आग का गोला
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई तीन सदस्यीय समिति की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगा दी गयी है। इसके बाद राज्यपाल की सिफारिश के लिए उनके नाम का प्रस्ताव राजभवन भेज दिया गया है। जहां उनकी संस्तुति मिलते ही भावेश कुमार सिंह को राज्य सूचना आयुक्त के पद पर तैनात कर दिया जाएगा। इससे पहले भावेश कुमार सिंह का नाम प्रदेश के डीजीपी के पद पर भी आया था पर तब उनको यह जिम्ममेदारी नहीं मिल सकी थी।
पिछले साल ही वह डीजी इंटेलिजेंस के पद से रिटायर हुए
21 जनवरी 1960 को बिहार में जन्मे भावेश कुमार सिंह भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश काडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। पुलिस सेवा के दौरान अलीगढ़, मऊ, मथुरा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, प्रयागराज, बरेली और कानपुर में एसपी एवं एसएसपी तथा आगरा और गोरखपुर रेंज के आइजी रह चुके हैं। पिछले साल ही वह डीजी इंटेलिजेंस के पद से रिटायर हुए।
ये भी पढ़ें:हादसे में चीख-पुकार: फिर काल बना लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे, बिछ गई लाशें
सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान समिति ने जिन सात नामों पर विचार किया उनमें न्यायपालिका, भारतीय प्रशासनिक सेवा व भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी तथा आरटीआइ कार्यकर्ताओं के नाम शामिल थे। इनमें भावेश कुमार सिंह, जस्टिस (रिटायर्ड) अनिल कुमार, राजस्व परिषद अध्यक्ष आइएएस अधिकारी दीपक त्रिवेदी और वर्तमान में सूचना आयुक्त राजीव कपूर, दुष्यंत कुमार, ताहिर हसन नकवी तथा अशोक कुमार शुक्ला भी शामिल थें।
रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।