UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट का जल्द होगा जारी, जून की इस तारीख को खत्म होगा इंतजार

UP Board Result 2022:माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परिणामों की घोषणा के लिए तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। वजह कुछ बची रह गई प्रयोगात्मक परीक्षाएं बताई गई हैं।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update: 2022-05-19 07:49 GMT

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (फोटो - सोशल मीडिया)

UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा को सम्पन्न हुए करीब 2 महीने का समय हो गया है तथा अभी तक माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परिणामों की घोषणा के लिए तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। दरअसल, परिणामों(UP Board Result) के ऐलान में देरी का प्रमुख कारण बची रह गई कुछ प्रयोगात्मक परीक्षाएं बताई गई हैं। इन प्रयोगात्मक परीक्षाओं को 20 मई तक हो जाएगा, जिसके बाद अंतिम अंक निर्धारण और रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आपको बता दें कि कुछ ही छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा (practical exams) शेष थी तथा इन्हीं कुछ छात्रों का अंतिम मूल्यांकन अभीतक शेष है। ऐसे में जून माह के दूसरे सप्ताह (UP Board Result declare date) तक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का बोर्ड परिणाम घोषित किया जा सकता है।

ये है पूरी जानकारी

आपको बता दें कि इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,90,689 छात्र/छात्राओं ने परीक्षण कराया था, लेकिन कुल 47,75,749 छात्र/छात्राओं ने ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है, जिनका परिणाम घोषित होने है।

10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या पर अलग-अलग नज़र डालें तो 10वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 12वीं की परीक्षा देने वालों से ज़्यादा रही। 10वीं में इस वर्ष कुल 25,25,007 और 12वीं में कुल 22,50,742 छात्र/छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा दी है।

अब ज़ल्द ही सभी छात्रों के मूल्यांकन का काम पूरा कर और उसे ऑनलाइन दर्ज करके अधिकतम जून माह के दूसरे सप्ताह तक 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित किए जाने के पूर्ण आसार हैं।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन ठीक दो साल बाद हो रहा है, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षा 2021 का आयोजन नहीं हुआ था और उस वर्ष परीक्षा के लिए पात्र सभी छात्र/छात्राओं बगैर परीक्षा दिए ही पुराने अंकों और क्लास में प्रदर्शन के आधार पर पास कर दिया गया था। 

Tags:    

Similar News