UP Budget Session 2023: विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही स्थगित, कल आएगा यूपी बजट
UP Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश विधान सभा बजट सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हो गई है। आज बजट सत्र का दूसरा दिन है। इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिवंगत नेताओं के लिए शोक संदेश पढ़ा।
UP Budget Session 2023 Live: यूपी विधानसभा में बजट सत्र की दूसरे दिन कार्यवाही मंगलवार को अपने तय समय शुरू हुई। बजट सत्र के दूसरे दिन सदन पटल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत नेताओं के लिए शोक संदेश पढ़ा और उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान यूपी के सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके द्वारा राजनीति क्षेत्र में किये गए कार्यों को याद किया है। वहीं, इस दौरान योगी ने अपना दल के विधायक राहुल कोल के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कोल को युवा राजनीतिज्ञ कहा। बुधवार को योगी सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश ने भी पढ़ा शोक संदेश
सीएम के शोक संदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्री, सपा अध्यक्ष एवं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और विधायक राहुल कोल के निधन पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धाजंलि दी। अखिलेश यादव ने भी सदन में शोक संदेश पढ़ा। उसके बाद सदन बाहर आते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान कानुपर हुई आग की घटना से मां और पुत्री की मौत पर योगी सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में और राज्य में भाजपा सरकार आई है, तब से लोकतंत्र को हत्या हो रही है। भाजपा की सरकारें मीडिया की आजादी को कंट्रोल करना चाहती हैं। इसके अलावा यादव ने जातीय जनगणना का समर्थन करते हुए इसके राज्य सहित पूरे देश में कराने की मांग की।
14 दिवंगत पूर्व विधायकों को दी गई श्रद्धांजलि, कल आएगा बजट
बजट सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही खत्म हो गई है। इस दौरान सदन में अपना दल एस के मौजूदा विधायक दिवंगत राहुल प्रकाश कोल समेत कुल 14 दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को सुबह 11 बजे योगी सरकार 2.0 का अपना दूसरा बजट पेश करेगी।
इससे पहले सोमवार को यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ हुई। विपक्ष की नारेबाजी और शोरगुल के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ा। सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सुशासन, सुरक्षा और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ शांति और सद्भाव का वातावरण सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी नेताओं ने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ और ‘तानाशाही की यह सरकार नहीं चलेगी’ जैसे नारेबाजी की। विधानसभा सत्र में कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत की घटना के विरोध में नारे लिखी तख्तियां लहराई।
इसके साथ उत्तर प्रदेश विधान परिषद की भी कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे के लिए स्थगित कर दी गई है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी और सदन के सदस्य बनवारी लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया है और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कानपुर देहात अग्निकांड में मृतक के भाई का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने कहा कि क्या यही प्रदेश में लोकतंत्र है? योगी सरकार अधिकारियों पर अंकुश क्यों नहीं लगा पा रही है? ये लोकतंत्र कहां है।
समाजवादी पार्टी विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि किसान, बेरोजगार नौजवानों, गरीब के हितों के साथ कानपुर देहात की बहनों को न्याय दिलाने की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक चलती रहेगी। लेकिन जिस प्रकार से बल का प्रयोग करके हम लोगों को रोक गया है, वह लोकतंत्र की हत्या जैसा है। यह योगी सरकार मीडिया भाईयों को भी नहीं छोड़ रही है। कल जो सदन में मीडिया कर्मियों के साथ हुआ, वह हास्यप्रद है।
यूपी सरकार के बजट पेश होने से पहले किसान नेता राकैश टिकैत ने कहा कि राज्य सरकार को बजट में प्रदेश के किसानों को काफी राहत देनी चाहिए। सरकार को किसानों के खेत के लिए पानी पहुंचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करना चाहिए और राज्य के हर खेत को पानी देना चाहिए।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटऔर देश में आयोजित हो रही जी-20 पर पूर्व सीएम ने कहा कि योगी सरकार को पहले गमला बचाए बाद में इस पर ध्यान दे। उन्होंने जातीय जनगणना पर अपना समर्थन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इस पक्ष में है कि न केवल यूपी में बल्कि पूरे देश में जातीय जनगणना हो।
अखिलेश ने मंगलवार को सदन में मीडिया से कहा कि क्या सरकार ये स्वीकार करेगी कि उसी की गलती से बुलडोज़र चला, उसी के प्रशासन की गलती से जान गई है। आखिर वहां मौजूद अधिकारी क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साहब किसी देश का एक उदाहरण दे दें, यहां पर जहाँ गरीब की झोपड़ी पर बुलडोज़र चला हो। जिस प्रशसान को लोगों को जान बचाने की जिम्मेदारी होती है, वही अब घटनास्थल पर भाग रहा है।
विधानसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ औरसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में मंलगवार को दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान अपना दल एस के दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने विधायक उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।
कल हुए विधानसभा के बाहर प्रदर्शन पर पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने के साथ मीडिया की आजादी को कंट्रोल करना चाहती है। मीडिया से बात करते हुए विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा में यह परंपरा रही है कि पत्रकार समय-समय पर लॉबी में मिलते थे और जब विपक्ष को अपनी बात कहनी होती थी तो चौधरी चरन सिंह की प्रतीमा के नीचे खड़े होकर अपनी बात कहकर सदन में ही प्रवेश करते थे। हालांकि अब मौजूदा योगी सरकार ऐसा करने से रोक रही है।