UP Budget Session 2023 Live: यूपी विधानसभा में बजट सत्र की दूसरे दिन कार्यवाही मंगलवार को अपने तय समय शुरू हुई। बजट सत्र के दूसरे दिन सदन पटल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत नेताओं के लिए शोक संदेश पढ़ा और उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान यूपी के सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके द्वारा राजनीति क्षेत्र में किये गए कार्यों को याद किया है। वहीं, इस दौरान योगी ने अपना दल के विधायक राहुल कोल के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कोल को युवा राजनीतिज्ञ कहा। बुधवार को योगी सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है।नेता प्रतिपक्ष अखिलेश ने भी पढ़ा शोक संदेश सीएम के शोक संदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्री, सपा अध्यक्ष एवं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और विधायक राहुल कोल के निधन पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धाजंलि दी। अखिलेश यादव ने भी सदन में शोक संदेश पढ़ा। उसके बाद सदन बाहर आते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान कानुपर हुई आग की घटना से मां और पुत्री की मौत पर योगी सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में और राज्य में भाजपा सरकार आई है, तब से लोकतंत्र को हत्या हो रही है। भाजपा की सरकारें मीडिया की आजादी को कंट्रोल करना चाहती हैं। इसके अलावा यादव ने जातीय जनगणना का समर्थन करते हुए इसके राज्य सहित पूरे देश में कराने की मांग की। 14 दिवंगत पूर्व विधायकों को दी गई श्रद्धांजलि, कल आएगा बजट बजट सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही खत्म हो गई है। इस दौरान सदन में अपना दल एस के मौजूदा विधायक दिवंगत राहुल प्रकाश कोल समेत कुल 14 दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को सुबह 11 बजे योगी सरकार 2.0 का अपना दूसरा बजट पेश करेगी।इससे पहले सोमवार को यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ हुई। विपक्ष की नारेबाजी और शोरगुल के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पढ़ा। सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सुशासन, सुरक्षा और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ शांति और सद्भाव का वातावरण सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी नेताओं ने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ और ‘तानाशाही की यह सरकार नहीं चलेगी’ जैसे नारेबाजी की। विधानसभा सत्र में कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत की घटना के विरोध में नारे लिखी तख्तियां लहराई।