UP Election 2022: लखनऊ में दिग्गजों ने डाला वोट, सेल्फी का दिखा क्रेज, देखें- कौन कहां किया मतदान

UP Election 2022: यूपी के चौथे चरण की 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। लखनऊ में कई दिग्गजों ने अपना वोट डाला ।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Published By :  Monika
Update:2022-02-23 12:21 IST

लखनऊ में दिग्गजों ने डाला वोट (फोटो : न्यूज़ट्रैक)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है राजधानी लखनऊ में भी 9 सीटों पर मतदान हो रहा है सुबह से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं ऐसे में राजधानी में भी वीआईपी भी वोट देने पहुंच रहे हैं। अब तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक महेंद्र सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा एसीएस होम अवनीश अवस्थी एसीएस सूचना नवनीत सहगल, पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह समेत तमाम दिग्गजों ने अपने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया।

राजनेताओं से लेकर आला अधिकारियों तक ने लोगों से अपील की है कि वह भी मतदान जरुर करें। वहीं वोट देने के बाद लोगों में सेल्फी का भी क्रेज दिखाई दे रहा है। जो सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर अपलोड कर रहे हैं।

इन नेताओं ने किया मतदान

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ( Mayawati) ने लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित चिलरेंस पैलेस स्कूल में किया मतदान।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती (फोटो: न्यूज़ट्रैक) 

लखनऊ सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)ने अपने परिवार संग गोमती नगर के विपुल खण्ड स्थित मतदान केंद्र में किया मतदान। राजनाथ सिंह के बड़े बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने भी विपुल खण्ड स्थित मतदान केंद्र में पत्नी संग किया मतदान।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो : न्यूज़ट्रैक) 

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने किया भी मतदान, मतदान के बाद जीत का किया दावा।

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (फोटो : न्यूज़ट्रैक)

लखनऊ कैंट से बीजेपी प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak)ने परिवार के साथ मतदान किया। लखनऊ मोंटेसरी स्कूल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक (फोटो : न्यूज़ट्रैक) 

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह (Mahendra Singh)ने भी अपने परिवार संग डाला वोट।


बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भी अपने परिवार संग डाला वोट।

सतीश चंद्र मिश्रा

मलिहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी जया देवी ने मतदान किया। पति सांसद कौशल किशोर के साथ जया देवी ने किया मतदान।

बीजेपी प्रत्याशी और रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह ने अपने पैतृक गांव लालूपुर चौहान के प्राथमिक विद्यालय में वोट डाला।

अदिति सिंह (फोटो : सोशल मीडिया ) 

अधिकारियों ने भी डाला वोट

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने भी किया मतदान।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने डाला वोट।

प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पत्नी मालिनी अवस्थी के साथ डाला वोट।

प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने भी डाला वोट।

यूपी के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने परिवार के साथ गोमतीनगर में विनय खंड के एनी बेसेंट इंटर कॉलेज में वोट डाला।

लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया मतदान, जिलाधिकारी ने पत्नी के साथ नगर निगम पोलिंग बूथ पर डाला वोट।

पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने किया मतदान। आरपी सिंह ने लखनऊ के गोमतीनगर में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

Tags:    

Similar News