UP Election 2022 Phase 1: पहले चरण में 6 बजे तक 60 फीसदी तक हुआ मतदान
बागपत: 1 बजे तक कुल 37.91% मतदान
छपरौली विधानसभा में 37.25% मतदान
बडौत विधानसभा में 38.48% मतदान
बागपत विधानसभा में 38% मतदान
बागपत: बीजेपी सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने अपने पैतृक गांव बसौली में डाला वोट
बागपत से बीजेपी सांसद डॉ सत्यपाल सिंह अपने पैतृक गांव बसौली में पहुचे, उन्होंने अपनी पत्नी, बेटे व बेटी चारु प्रज्ञा के साथ डाला वोट, बसौली गॉव में हरिजन चौपाल में बने बूथ न 157 पर डाला वोट ।
बाँदा: ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, बैनर लगाकर जताया विरोध
ग्रामीणों ने किया चुनाव मतदान का बहिष्कार, बैनर लगाकर ग्रामीणों ने जताया विरोध। सड़क नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीण 2 किलोमीटर सड़क की कर रहे मांग । उनका कहना है कि जसपुरा जाने के लिए सिर्फ 2 किलो मीटर सड़क न बनने के कारण15 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है ।
बागपत: चुनाव पर्यवेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
विधानसभा चुनाव के चलते प्रशासनिक तैयारियां पूरी है। वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए कमर कसी हुई है। सुबह 7:00 बजे से चल रहे मतदान को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक ने भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ने भौगोलिक रूप से भ्रमण कर छपरौली विधानसभा क्षेत्र स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। छपरौली, कुरड़ी, नांगल, टांडा आदि गांव में बने मतदान केंद्र पर जाकर उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया। यहां पर मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं से उन्होंने बातचीत भी की। साथ ही मतदान कराने में व्यस्त मतदान अधिकारियों से भी उन्होंने आवश्यक जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा बिजली तथा पेयजल सहित अन्य जरूरी सुविधायें मुहैया कराने की हिदायत दी।
बागपत: 11 बजे तक कुल 22.77% मतदान
छपरौली विधानसभा में 21.50% मतदान
बडौत विधानसभा में 24.16% मतदान
बागपत विधानसभा में 22.66% मतदान
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा में SP प्रत्याशी के गुंडों ने की महिला से मारपीट
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में SP प्रत्याशी के गुंडों ने की महिला से मारपीट । छेड़ छाड़ मामले में हुई रिपोट दर्ज। घायल का निजी अस्पताल में हो रहा इलाज ।
शामली: मृगांका सिंह ने डाला वोट
हुकुम सिंह की बेटी और बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह डाला वोट