UP Election 2022: शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 57.45% मतदान, लखीमपुर खीरी टॉप पर
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने भी किया मतदान। लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने किया मतदान
भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व खिलाड़ी आरपी सिंह ने आज मतदान किया। साथ ही उन्होंने, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आर पी सिंह ने लखनऊ के गोमतीनगर में मतदान किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील की, कि अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलें और मतदान करें।
पीठासीन अधिकारी पर सपा का गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच आरोप लगाया है कि उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा 167 की बूथ संख्या 344 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए बाध्य कर रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से संज्ञान लेकर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने की अपील की।
मुस्लिम महिलाएं वोट देने उमड़ीं
लखीमपुर खीरी टाउन में मतदान के लिए आज मुस्लिम महिलाओं की लंबी कतार दिखी। वहीं, मितौली के राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज में बूथ संख्या- 146 में मतदाता रहे जिन्होंने रोजी-रोजगार, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था को लेकर मतदान किया।
सीतापुर जिला में सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
- 145 - महोली 9.70 प्रतिशत
- 146- सीतापुर 7.10 प्रतिशत
- 147- हरगाव 9.00 प्रतिशत
- 148- लहरपुर 10.60 प्रतिशत
- 149- बिसवां 8.00 प्रतिशत
- 150- सेवता 11.70 प्रतिशत
- 151- महमूदाबाद 11.10 प्रतिशत
- 152- सिधौली 10.60 प्रतिशत
- 153- मिश्रिख 8.50 प्रतिशत
जिले का कुल मत प्रतिशत - 9.52 प्रतिशत
भाजपा के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ मोंटेसरी स्कूल में अपने परिवार के साथ किया मतदान।
'विधानसभा चुनाव में बीजेपी न सिर्फ इतिहास दोहराएगी बल्कि हमारी सीटों की संख्या बढ़ने की भी नकारा नहीं जा सकती' : रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह लखनऊ में
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित स्कालर्स स्कूल में बड़ी संख्या में लखनऊ वासी मतदान कर रहे हैं। देखें आशुतोष त्रिपाठी की कैमरे की नजर से।
लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पत्नी के साथ किया मतदान। नगर निगम मतदान केंद्र पर डाला वोट।