UP Election 2022 Live : यूपी विधानसभा के दो चरणों के सम्पन्न होने के बाद आज तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। तीसरे चरण में 2.15 करोड़ मतदाता 627 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस तीसरे चरण में जिन उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी उनमें प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम है। इस चरण में अखिलेश यादव, एसपी सिंह बघेल, सतीश महाना, रामनरेश अग्निहोत्री, नीलिमा कटियार, शिवपाल सिंह यादव, लुईस खुर्शीद, रामवीर उपाध्याय, कांग्रेस नेता अजय कपूर सहित कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद होगी। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईइस चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा जिले में मतदान हो रहा है|