UP Global Investors Summit In Lucknow: आज लखनऊ में आ रहे पीएम मोदी समेत ये नामचीन हस्तियां, देंखे पल-पल की अपडे

UP Global Investors Summit In Lucknow: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन्वेस्टर समिट की शुरूआत करेंगे। इस मौके पर देश-विदेश के शीर्ष उद्यमी-मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन और डेनियल ब्रिशर निवेश से संबंधित घोषणाएं करेंगे।

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2023-02-10 06:41 IST

UP Global Investors Summit 2023

UP Global Investors Summit In Lucknow: आज 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में निवेश का मेगा शो होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी के दूसरे इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे। वृन्दावन योजना में सुबह साढ़े दस बजे दीप प्रज्ज्वलित कर समिट का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही मेगा शो की शुरूआत हो जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री इन्वेस्टर यूपी 2.0 को भी लांच करेंगे।

पीएम मोदी दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे समिट का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह करीब 10.15 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट स्थल पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर इन्वेस्टर मीट की शुरूआत करेंगे। इस मौके पर देश-विदेश के शीर्ष उद्यमी-मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन और डेनियल ब्रिशर निवेश से संबंधित घोषणाएं करेंगे। इस कार्यक्रम में भारत व 41 देशों के करीब 10 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी सभा को संबोधित करेंगे

उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से शीर्ष पांच नेता बोल सकते हैं- रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगल बिड़ला, टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, डिक्सन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष सुनील वचानी और ज्यूरिख के सीईओ मारिओ ग्रिको शम्मिलित होगें। पीएम मोदी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी स्वागत भाषण देंगे। सभी जिलों में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News