यूपी सरकार का दावा- अब तक हुई 123.10 लाख कुंतल गेहूं की खरीद

कृषि मंत्री ने मंगलवार को बताया कि मंडी में अब तक 35.80 लाख कुंतल गेहूं की आवक हुई है। इस प्रकार प्रदेश की विभिन्न मण्डियों तथा सरकारी क्रय केन्द्रों से कुल 123.10 लाख कुन्तल गेहूं की खरीद सुनिश्चित की गई है।

Update: 2020-05-05 17:53 GMT

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दावा किया है कि कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडॉउन के दौरान प्रदेश सरकार किसानों को हर संभव सहायता मुहैया करा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल पर अब तक 5713 क्रय केंद्रों के माध्यम से 87.30 लाख कुंतल गेहूं की खरीद की गई है।

किसानों को हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए दृढ़संकल्पित है यूपी सरकार: शाही

कृषि मंत्री ने मंगलवार को बताया कि मंडी में अब तक 35.80 लाख कुंतल गेहूं की आवक हुई है। इस प्रकार प्रदेश की विभिन्न मण्डियों तथा सरकारी क्रय केन्द्रों से कुल 123.10 लाख कुन्तल गेहूं की खरीद सुनिश्चित की गई है। शाही ने बताया कि सरकारी क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूं खरीद के लिए कुल देय धनराशि 1680 करोड़ 53 लाख 30 हजार रुपये के सापेक्ष 586 करोड़ 65 लाख 10 हजार रुपये का भुगतान करते हुए 1,45,917 किसानों को लाभान्वित किया गया है।

ये भी पढ़ेंः इस जिले में लॉकडाउन में छूट ही छूट, मानने होंगे बस ये नियम

2 करोड 04 लाख 30 हजार किसानों का भुगतान

कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 करोड 04 लाख 30 हजार लाभार्थी किसानों को 4080 करोड़ रुपए की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 3.16 लाख सैंपल में से 2.75 लाख सैंपल के फसल कटाई प्रयोग कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो कुल कार्य का 85 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों की वापसी पर दो सरकारें भिड़ीं, योगी सरकार पहले कोरोना टेस्ट पर अड़ी

सरकार ने की किसानों को हुए नुकसान की भरपाई

उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि, अतिवृष्टि तथा अन्य दैवीय आपदा से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 4 लाख 92 हजार लाभार्थी किसानों को खरीफ 2019-20 में 558.40 करोड़ रुपये का भुगतान सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा रबी सीजन 2020 में मध्यावस्था या व्यक्तिगत क्षति के आधार पर प्राप्त 78917 किसानों के आवेदन के सापेक्ष 62092 किसानों का सर्वेक्षण कार्य पूरा कराते हुए 3294 किसानों को कुल 3.36 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जा चुका है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News