UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting: यूपी की 14 सीटों पर मतदान समाप्त, 57 प्रतिशत से अधिक वोटिंग
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रायबरेली के एक और मतदान केंद्र पर EVM खराब
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रायबरेली लोकसभा के हरचंदपुर विधानसभा के बूथ नंबर 225, 138 पर ईवीएम मशीन खराब हो गयी है, जिससे मतदान रूक गया है।
लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
लखनऊ की विधानसभा सीट लखनऊ पूर्व पर उपचुनाव के लिए भी सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। यह सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशुतोष टंडन के निधन के कारण खाली हुई थी। यहां भाजपा ने ओपी श्रीवास्तव और कांग्रेस ने मुकेश चौहान को उम्मीदवार बनाया है।
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह ने डाला वोट
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: फैजाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने अपना मतदान कर दिया है। मतदान के बाद लल्लू सिंह ने कहा, विकसित भारत, विकसित अयोध्या के लिए और पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए आज पूरे देश में सभी मतदान कर रहे हैं, बहुत विकास होना बाकी अभी तो अयोध्या का विकास शुरू हुआ है।
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: कैसरगंज के EVM खराब
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के हुजूरपुर के अहिरानपुरवा बूथ की ईवीएम खराब हो गई है। इससे मतदान रुक गया। मतदाता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: बसपा के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने डाला वोट
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: बसपा के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने लखनऊ मोंटेसरी स्कूल पुराना किला में मतदान किया।
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: बृजभूषण सिंह के गांव में मॉडल बूथ पर तैनात फोर्स
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: गोंडा जिले में सांसद बृजभूषण सिंह के गांव में मॉडल बूथ पर भारी संख्या फोर्स तैनात की गई है।
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रायबरेली में EVM खराब
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रायबरेली में मतदान शुरू होने से पहले सताँव प्राथमिक विद्यालय बाँस के बूथ संख्या 150 की ईवीएम मशीन खराब हो गई है। मशीन खराब होने के चलते अभी वोटिंग शुरू नहीं हो पायी है।
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: बांदा में शांतिपूर्ण मतदान जारी
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: पांचवें चरण के अंतर्गत बाँदा में भी सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पुलिस कर्मियों ने मतदान किया है, इसके साथ ही बूथों पर मतदाताओं की कतारें देखने को मिल रही हैं। बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिसके लिए कुल 1741820 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमे पुरुष मतदाता 9,40,320 और महिला मतदाता 801458 और अन्य 42 मतदाता हैं। सभी मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रायबरेली में मतदाताओं की लगी कतारें
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: रायबरेली में सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। अमवा ब्लॉक के डिडौली ग्राम सभा में भारी संख्या में मतदान करने के लिए महिलाएं और पुरुष लाइन में लगाकर शांतिपूर्ण मतदान कर रहे हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: मायावती ने लखनऊ में डाला वोट
UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजधानी लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित चिल्ड्रेन पैलेस स्कूल में मतदान कर दिया है।