UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: यूपी में चौथे चरण का मतदान खत्म, 13 सीटों पर 57 प्रतिशत से अधिक मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: फर्रुखाबाद में वोट न डालने देने का आरोप
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: एटा जनपद की विधानसभा अलीगंज तथा लोकसभा फर्रुखाबाद क्षेत्र के ग्राम कादरगंज बूथ संख्या 349 कादरगंज पर ग्राम नगला भग्गू के वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। वोट न डालने देने को लेकर कुछ अराजक तत्व असलाह और लाठी डंडा बैठे हैं। डर की वजह से ग्राम नगला भग्गू के लोग अपने गांव के बाहर एकत्रित हैं। ग्राम प्रधान ने भी वोट न डालने देने का आरोप लगाया है। वहीं घटना की पुष्टि के लिए किसी भी उच्च अधिकारी से वार्ता नहीं हो सकी है। लोग भाजपा पर सपा वालों को वोट न डालने देने का आरोप लगा रहे हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सांसद सुब्रत पाठक ने कन्नौज में जबरदस्ती वोटिंग कराने का लगाया आरोप
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कन्नौज से मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा कि विधानसभा तिर्वा क्षेत्र के बूथ संख्या 94 में ग्राम दौलताबाद में गौरव गुप्ता लोगों को परेशान करके जबरदस्ती वोटिंग करवा रहे हैं। उन्होने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: अजय मिश्रा टेनी ने किया मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: खीरी जिले से भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने मतदान किया।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: अखिलेश यादव हारने के लिए रहें तैयार: केपी मौर्य
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, जो बूथ कब्जा करने वाले लोग होते हैं जब वे बूथ पर कब्जा नहीं कर पाते तो छटपटाते हैं। समाजवादी पार्टी के साथ गुंडो, माफियाओं, दंगाईयों का गैंग होता है। हम देश भर में निष्पक्ष मतदान चाहते हैं। अखिलेश यादव हार का चौका लगा चुके हैं और पांचवी हार के द्वार पर खड़े हैं, जब 4 जून को नतीजे आएंगे तो वे कोई नई स्क्रिप्ट तैयार करेंगे।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: बहराइच में एक घंटे खराब रही EVM
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: बहराइच जनपद के महसी के सधुवापुर मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 149 पर ईवीएम खराब हो गई, जिसके कारण एक घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: यूपी में सुबह 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: यूपी में सुबह 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- अकबरपुर में सुबह 11 बजे तक 25.60 प्रतिशत वोटिंग हुई
- बहराइच में सुबह 11 बजे तक 28.63 प्रतिशत मतदान
- धौरहरा में सुबह 11 बजे तक 29.79 प्रतिशत मतदान
- इटावा में सुबह 11 बजे तक 24.68 फीसदी वोटिंग
- फर्रुखाबाद में सुबह 11 बजे तक 27.88 तक प्रतिशत मतदान
- हरदोई में सुबह 11 बजे तक 27.12 फीसदी मतदान
- कन्नौज में सुबह 11 बजे तक 29.90 फीसदी मतदान
- कानपुर में सुबह 11 बजे तक 21.36 फीसदी मतदान
- खीरी में सुबह 11 बजे तक 29.20 फीसदी मतदान
- मिश्रिख में सुबह 11 बजे तक 27.03 फीसदी मतदान
- शाहजहांपुर में सुबह 11 बजे तक 25.05 फीसदी मतदान
- सीतापुर में सुबह 11 बजे तक 29.29 फीसदी मतदान
- उन्नाव में सुबह 11 बजे तक 27.09 प्रतिशत वोटिंग हुई
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सीतापुर में मतदान बहिष्कार, बूथों पर पसरा सन्नाटा
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सीतापुर में भी मतदाताओ ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की समस्या को लेकर बहिष्कार किया गया है। बूथ संख्या 302 पर सुबह से मतदान नहीं हुआ है। सुबह से अब तक पड़ा केवल एक वोट पड़ा, जबकि बूथ पर 586 कुल मतदाता हैं। करमल कुंइया बूथ पर भी मतदान नहीं हो रहा। एसडीएम सहित पुलिस गांव वालो को समझाने में लगे हुए हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कानपुर में 40 EVM मशीन खराब
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कानपुर के कई बूथों पर 40 ईवीएम खराब हो गईं। इससे काफी समय तक मतदान बाधित रहा। पनकी गंगागंज, बिठूर, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब हो गईं। गोविंदनगर- 2, आर्यनगर 2, किदवईनगर 5, कैंट 2, बिठूर 4, कल्याणपुर 4, महाराजपुर 11, घाटमपुर 5, बिल्हौर में 5 ईवीएम खराब हो गईं। वहीं 37 वीवीपैट भी खराब हो गईं।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सपा का आरोप- बूथ एजेंट के साथ पुलिस कर रही अभद्रता
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कन्नौज लोकसभा की सदर विधानसभा में बूथ संख्या 219 पर सपा के बूथ एजेंट के साथ पुलिस कर रही अभद्रता। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: शाहजहांपुर में मतदान बहिष्कार
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम कोठा मंझा में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा जलालाबाद ग्राम पंचायत अल्हादादपुर बैहारी में ग्रामीण वोट नहीं डाल रहे हैं।