UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: यूपी में चौथे चरण का मतदान खत्म, 13 सीटों पर 57 प्रतिशत से अधिक मतदान
कन्नौज में मतदान रोकने के लिए लखनऊ से तीन DM-SP भेजे गए: अखिलेश यादव
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि वोटिंग रोकने लखनऊ से तीन DM-SP कन्नौज भेजे गए। अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कोई भी रास्ता अपनाएं, वोट डालकर आएं। यदि कोई रोंके तो धरने पर बैठ जाएं। चुनाव आयोग भी अधिक से अधिक मतों के लिये प्रेरित करता है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने पत्नी संग डाला वोट
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: धौरहरा सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने अपने ग्राम पताबोझ में पत्नी के साथ किया मतदान।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: अलीगंज में मतदान केंद्रों पर लगीं कतारें
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: जनपद एटा की विधानसभा अलीगंज में मतदान केन्द्रों पर लगी मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई है। फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र की अलीगंज विधानसभा में 395 पोलिंग स्टेशनों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा लगातार पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं है, उनके द्वारा पोलिंग स्टेशनों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: उन्नाव में 9 बजे तक 11.85 प्रतिशत मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: उन्नाव लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 11.85 फीसदी मतदान हुआ है।
- बांगरमऊ - 7.00
- भगवंतनगर - 13.00
- मोहान - 11.00
- पुरवा - 13.58
- सफीपुर - 13.57
- उन्नाव - 12.35
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: सपा का आरोप बहराइच में धीमी गति से हो रहा मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बहराइच लोकसभा के बलहा में बूथ संख्या 227, 228 पर धीमी गति से हो रहा मतदान, मतदाताओं को हो रही परेशानी।संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कन्नौज में 9 बजे तक 14.23 फीसदी मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14.23 फीसदी मतदान हुआ है।
- विधानसभा बिधूना में 12.71
- विधानसभा छिबरामऊ में 14.16
- विधानसभा कन्नौज में 15.38
- विधानसभा रसूलाबाद में 13.29
- विधानसभा तिर्वा 15.07
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: खीरी लोकसभा सीट पर नौ बजे तक 12.21% मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: खीरी लोकसभा सीट पर नौ बजे तक 12.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
- गोला गोकर्णनाथ- 12.02
- लखीमपुर - 10.79
- निघासन- 11.25
- पलिया- 13.50
- श्रीनगर- 13.86
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने डाला वोट
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में डॉ. सुदामा प्रसाद इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- अकबरपुर में सुबह 9 बजे तक 12.16 प्रतिशत वोटिंग हुई
- बहराइच में सुबह 9 बजे तक 14.06 प्रतिशत मतदान
- धौरहरा में सुबह 9 बजे तक 13.96 प्रतिशत मतदान
- इटावा में सुबह 9 बजे तक 7.06 फीसदी वोटिंग
- फर्रुखाबाद में सुबह 9 बजे 13.15 तक प्रतिशत मतदान
- हरदोई में सुबह 9 बजे तक 13.17 फीसदी मतदान
- कन्नौज में सुबह 9 बजे तक 14.23 फीसदी मतदान
- कानपुर में सुबह 9 बजे तक 7.84 फीसदी मतदान
- खीरी में सुबह 9 बजे तक 12.21 फीसदी मतदान
- मिश्रिख में सुबह 9 बजे तक 12.92 फीसदी मतदान
- शाहजहांपुर में सुबह 9 बजे तक 5.94 फीसदी मतदान
- सीतापुर में सुबह 9 बजे तक 14.28 फीसदी मतदान
- उन्नाव में सुबह 9 बजे तक 11.58 प्रतिशत वोटिंग हुई
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: राज्यमंत्री सुरेश राही ने परिवार सहित डाला वोट
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने पत्नी और बच्चों के साथ सीतापुर में किया मतदान। मतदान के बाद उन्होने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।