UP Me Coronavirus: यूपी में बीते 8 दिनों में मिले 17000 से ज़्यादा नये केस, पिछले 24 घण्टे में 7695 मामले, चार लोगों की मौत, एक्टिव केस 25074
UP Me Coronavirus: उत्तर प्रदेश में बीते 8 दिनों में कोरोना वायरस के 17000 से ज़्यादा नये केस मिले हैं, पिछले 24 घण्टे में 7695 नए मामले सामने आये हैं।
UP Me Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (corona virus in uttar pradesh) ने तूफ़ान मचा रखा है। दिन-प्रतिदिन एक्टिव मामले (active cases of corona in up) व रोज़ाना आने वाले केसों में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घण्टों की बात करें, तो 7695 नये केस सामने आए हैं। इससे प्रदेश में एक्टिव मामले 25974 पहुंच गयी हैं। इसके अलावा, 4 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, बीते आठ दिनों में ही सत्रह हजार से अधिक मामले आ चुके हैं।
बीते आठ दिनों में मिले हैं 17000 से अधिक नये केस
यूपी में कोरोना वायरस (corona virus in uttar pradesh) कहर बरपाए रहा है। पिछले आठ दिनों का आंकड़ा देखें, तो 17800 नये मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 1 जनवरी को 383, 2 जनवरी को 552, 3 जनवरी को 572, 4 जनवरी को 992, 5 जनवरी को 2038, 6 जनवरी को 3121, 7 जनवरी को 4228 और 8 जनवरी को 6411 नये केस सामने आए थे।
• 1 जनवरी-- 383
• 2 जनवरी-- 552
• 3 जनवरी-- 572
• 4 जनवरी-- 992
• 5 जनवरी-- 2038
• 6 जनवरी-- 3121
• 7 जनवरी-- 4228
• 8 जनवरी-- 6411
इन पांच जनपदों में हैं 1000 से ज़्यादा एक्टिव केस
यूपी में अधिकतम मामले गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ और वाराणसी से ही सामने आ रहे हैं। बता दें कि, ताज़ा जानकारी के मुताबिक- पिछले 24 घण्टों में गौतमबुद्ध नगर में 1149 नये मामले, लखनऊ में 1115, गाजियाबाद में 922, मेरठ में 715 और वाराणसी में 437 नये केस सामने आए हैं। जिससे एक्टिव केसों की संख्या क्रमशः 4612, 3653, 3297, 2519 और 1313 हो गए हैं।
जिला--- एक्टिव केस
• गौतम बुद्ध नगर-- 4612
• लखनऊ-- 3653
• गाजियाबाद-- 3297
• मेरठ-- 2519
• वाराणसी-- 1313
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022