UP MLC Election: लखनऊ-उन्नाव सीट पर 4018 निर्वाचित जनप्रतिनिधि डालेंगे वोट, बनाए गए 27 बूथ
UP MLC Election: 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ-उन्नाव मतदान केंद्रों की सूची जारी कर दी है। लखनऊ जिले में कुल 10 और उन्नाव जिले में 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।;
Lucknow: 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव (MLC Election 2022) के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश (District Election Officer Abhishek Prakash) ने लखनऊ-उन्नाव मतदान केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इसमें सभी के सामने मतदान क्षेत्रों और मतदान समूहों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। लखनऊ जिले में कुल 10 और उन्नाव जिले में 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह से दोनों जिलों को मिलाकर कुल 27 पोलिंग बूथ बने हैं।
इतने मतदाता डालेंगे वोट
एमएलसी के चुनाव में जो मतदान होना हैं, उसमें अगर उन्नाव जिले की बात करें तो यहां क्षेत्रवार जो आंकड़े जारी किए गए हैं। उसमें निर्दिष्ट मतदाताओं की कुल संख्या 115, सिकन्दरपुर सरोसी 149, सिकन्दरपुर करन 151, बिछिया 148, बांगरमऊ 161, गंज मुरादाबाद 143, फतेहपुर चैरासी 167, सफीपुर 178, औरास 144, नवाबगंज 176, मियागंज 178, हसनगंज 192, पुरवा 136, बीघापुर 146, असोहा 144, हिलौली 152 एवं सुमेरपुर में 162 मतदाता हैं।
बात लखनऊ जिले की करें तो लखनऊ के मलिहाबाद में निर्दिष्ट मतदाताओं की कुल संख्या 170, माल 153, बक्शी का तालाब 239, क्षेत्र पंचायत चिनहट 39, लखनऊ 153, काकोरी 117, सरोजनीनगर 116, गोसाईगंज 192, मोहनलालगंज 186 एंव नगराम में 11 मतदाता है। उन्होनें बताया है कि लखनऊ में कुल मतदाता की 1376 एवं उन्नाव में कुल मतदाता की संख्या 2642 हैं।
बीजेपी-सपा में मुकाबला
लखनऊ-उन्नाव सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के बीच मुकाबला है। बीजेपी ने रामचंद्र प्रधान को प्रत्याशी बनाया है तो सपा ने अखिलेश यादव के करीबी निवर्तमान एमएलसी सुनील सिंह साजन को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां कुल 4018 मतदाता अपने क्षेत्र से एमएलसी का चुनाव करेंगे। बता दें एमएलसी चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधि मत डालते हैं। कुल 36 सीटों में से 9 पर बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बची 27 सीटों पर 9 अप्रैल को वोटिंग होगी और 12 अप्रैल को इसके नतीजे घोषित किये जाएंगे।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।