UP News: निर्वाचन आयोग का चला डंडा, अब तक 10,007 लाईसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये

UP News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आईपीसी एवं सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 28,474 लोगों को पाबन्द किया गया।

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2022-01-10 14:48 GMT

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला: Photo - Social Media

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Vidhansabha Chuanv) में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू (code of conduct enforced) हो गयी है। पुलिस विभाग (UP Police) द्वारा अब तक 10,007 लाईसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं, 9 लाईसेन्स जब्त किये गये है तथा 4 लाईसेन्सो को निरस्त किया गया है।

इसी प्रकार आईपीसी एवं सीआरपीसी (IPC and CRPC) के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 28,474 लोगों को पाबन्द किया गया तथा 335 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराया गया।

सरकारी व निजी सम्पत्तियों से कुल 9,60,482 प्रचार सामग्री हटायी गई-अजय कुमार शुक्ला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के अन्तर्गत सरकारी व निजी सम्पत्तियों से कुल 9,60,482 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सरकारी सम्पत्तियों से कुल 7,32,186 प्रचार सामग्री विरूपित किया गया।

उन्होंने बताया कि इन मामलों में वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर व अन्य सामग्री शामिल है। सरकारी सम्पत्तियों से वाल राइटिंग के कुल 38,891, पोस्टर के 3,42,907, बैनर के 2,30,987 व अन्य 1,19,401 मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी सम्पत्तियों के मामलो में वाल राइटिंग के 19,615, पोस्टर के 1,14,688, बैनर के 58,769 तथा 35,224 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया गया-अजय कुमार शुक्ला

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा अब तक 15.58 लाख रूपये से अधिक मूल्य की 6,588 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News