UP: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बड़ा बयान, महिलाओं को मुफ्त यात्रा, हर गांव तक पहुंचायी जाएगी परिवहन सुविधा

UP News Today: मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन विभाग द्वारा विशेषकर महिलाओं के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे उनको यात्रा में अधिक सुविधा रहे।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Shreya
Update:2022-04-17 15:35 IST

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

UP Latest News Today: उत्तर प्रदेश में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) ने रविवार को उत्तर प्रदेश की परिवहन व्यवस्था (UP Transport System) को और अधिक बेहतर तथा आमजन के लिए सहायक बनाने को लेकर आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने महिलाओं की परिवहन विभाग (UP Transport Department) द्वारा विशेष सहूलियत देने की बात करते हुए 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं की परिवहन यात्रा मुफ्त (Free Travel For Women) करने की बात कही तथा साथ ही यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन विभाग द्वारा विशेषकर महिलाओं के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे उनको यात्रा में अधिक सुविधा रहे।

आपको बता दें कि मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा परिवहन विभाग मंत्रालय की कमान संभालने के बाद से वह लगातार एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए, जिसमें वह अचानक से सड़क चलती बस को रोककर ड्राइवर परिचालक से बात करने के अतिरिक्त बस की व्यवस्था देखने और बस में। सवार यात्रियों से जानकारी लेते दिखाई दिए हैं।

इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिस एक बात पर सबसे अधिक जोर दिया वह है स्वच्छता यानी बस के भीतर की सफाई। परिवहन मंत्री ने महिला सुरक्षा और सुविधा और विशेष ध्यान देते हुए 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं के लिए पूरे प्रदेश में मुफ्त यात्रा के साथ ही महिलाओं के लिए बस में अलग केबिन बनवाने की बात कही है।

प्रदेश के हर गांव तक पहुंचाई जाएगी परिवहन सेवा

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को अपने दिए गए बयान में बसों के भीतर स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बताया तथा साथ ही यह भी कहा कि परिवहन विभाग हमेशा बिना किसी लाभ के काम करता है और हम आने वाले 5 सालों में उत्तर प्रदेश परिवहन सेवा को प्रदेश के हर गांव तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, जिसके तहत बदलाव आने वाले 3 से 6 महीनों में ही देखने को मिलेगा। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News