UP: कोठारी पिता-पुत्र CBI कोर्ट में पेश, 11 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गए

Update: 2018-02-24 11:05 GMT
UP: कोठारी पिता-पुत्र CBI कोर्ट में पेश, 11 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गए

लखनऊ: रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और राहुल कोठारी को शनिवार (24 फरवरी) को राजधानी में सीबीआई की अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उन्हें 11 दिनों की पुलिस रिमांड पर जेल भेजा गया।

बता दें, कि सीबीआई आज विक्रम कोठारी और राहुल कोठारी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से लखनऊ लेकर आई थी। सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनवाई के बाद विक्रम कोठारी पिता-पुत्र को 11 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

बता दें, कि कोठारी पर 3,700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। एफआईआर के मुताबिक, कोठारी पर बैंक ऑफ इंडिया का 754.77 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा का 456.63 करोड़, इंडियन ओवरसीज बैंक का 771.07 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 458.95 करोड़, इलाहाबाद बैंक का 330.68 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 49.82 करोड़ रुपए, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का 97.47 करोड़ रुपए बकाया है।

Tags:    

Similar News