UP weather update: यूपी के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट, गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड

UP weather update: मौसम के अनुसार इस समय प्रदेश में चली तेज पछुआ हवाओं के कारण पिछले तीन दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहा पश्चिमी विक्षोभ रविवार और सोमवार को देश के मौसम को प्रभावित कर सकता है।;

Report :  Network
Update:2024-12-08 11:22 IST

मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश की संभावना: Photo- Social Media

UP weather update: उत्तर प्रदेश में आज यानी रविवार 8 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कई इनकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही रविवार देर रात और सोमवार सुबह-सुबह कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़ और संत कबीरनगर समेत के प्रदेश के करीब 40 जिलों में बारिश होने की संभावना है। यह बारिश हल्की से मध्यम हो सकती है।

मध्यम कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई है

मौसम विभाग के अनुसार बस्ती, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुरखीरी और सीतापुर में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, रामपुर, संभल, अलीगढ़, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में भी बारिश हो सकती है। यही नहीं 9 दिसंबर को भी प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं घना कोहरा तो कहीं मध्यम कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम के अनुसार इस समय प्रदेश में चली तेज पछुआ हवाओं के कारण पिछले तीन दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहा पश्चिमी विक्षोभ रविवार और सोमवार को देश के मौसम को प्रभावित कर सकता है। जिसके कारण पूर्वांचल समेत प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

गिरेगा पारा बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है। 9 दिसंबर तक जहां अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। इस पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 10 दिसंबर की सुबह से यूपी के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की तेज गिरावट होने की संभावना है। इसके साथ ही कोहरे का घनत्व बढ़ने से तराई इलाकों के साथ-साथ पूर्वांचल के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

Tags:    

Similar News