योगी सरकार पेश कर सकती है 11 हजार करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वर्ष 2018-19 के दूसरे अनुपूरक बजट मसौदे को मंजूरी देने के साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अपनी कैबिनेट मीटिंग में निर्णय ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि अनुपूरक बजट करीब 11 हजार करोड़ का हो सकता है।

Update:2018-12-18 10:32 IST

लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वर्ष 2018-19 के दूसरे अनुपूरक बजट मसौदे को मंजूरी देने के साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अपनी कैबिनेट मीटिंग में निर्णय ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि अनुपूरक बजट करीब 11 हजार करोड़ का हो सकता है। आपको बता दें, सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल 12.20 बजे चालू वित्त वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे।

ये भी देखें :पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से हिसाब किया बराबर, 146 रनों से हराया

सूत्रों के मुताबिक अनुपूरक बजट में लोक निर्माण, कुंभ, जेवर एयरपोर्ट के साथ ऊर्जा, स्वच्छ भारत मिशन तथा वन व पर्यावरण से जुड़े कई प्रस्तावों को स्थान दिया जा सकता है। योगी सरकार पिछले सत्र के बाद आकस्मिकता निधि से ली गई धनराशी का प्रतिपूर्ति का प्रस्ताव भी अनुपूरक में ला रही है। इसके अलावा शाम को आयोजित होने वाली कैबिनेट मीटिंग में यूपी जल संभरण तथा सीवर व्यवस्था अध्यादेश को भी मंजूरी मिल सकती है। जल निगम के चेयरमैन पद को लाभ के दायरे में लाने का प्रस्ताव है।

ये भी देखें : महाराष्ट्र : पीएम मोदी करेंगे 41 हजार करोड़ की परियोजनाओं का आरंभ

Tags:    

Similar News