UP Assembly By election Results : सीएम योगी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय, सात सीटों पर भाजपा को मिली बड़ी जीत, सपा दो पर सिमटी
मझवां विधान सभा, बीजेपी 5251 मत से आगे
नौवां चक्र-
बीजेपी की प्रत्याशी 5251 मत से आगे
बीजेपी शुचिस्मिता मौर्य- 23945
सपा डॉ ज्योति बिंद- 18694
बसपा दीपू तिवारी - 9264
मझवां विधान सभा, बीजेपी 5081 मत से आगे
सातवां चक्र-
बीजेपी की प्रत्याशी 5081 मत से आगे
बीजेपी शुचिस्मिता मौर्य- 18608
सपा डॉ ज्योति बिंद- 13527
बसपा दीपू तिवारी - 7339
BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 10586 वोटों से आगे
राउंड 6 --
BJP - सुरेंद्र दिलेर - 21514
SP - चारु केन - 10928
BSP - डॉ. पहल सिंह - 4143
ASP-- नितिन कुमार चौटेल-- 2036
अलीगढ खैर विधानसभा: बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर 9120 वोटों से आगे
राउंड 5
सपा - चारु केन - 9213
बीएसपी - डॉ. पहल सिंह - 3514
आसपा -- नितिन कुमार चौटेल-- 1454!
बीजेपी 9120 वोटों से BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर आगे!
Ghaziabad: भाजपा के संजीव शर्मा 22,371 वोटों से आगे
गाजियाबाद सदर सीट पर सातवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। भाजपा के संजीव शर्मा को 30126 मत मिले हैं। सपा के सिंहराज जाटव को 7755 वोट मिले हैं। बसपा के पीएन गर्ग को 2567 मत मिले हैं। अभी तक 46,068 वोटों की गिनती हो चुकी है। भाजपा के संजीव शर्मा 22,371 वोटों से आगे चल रहे हैं।
मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी आगे
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा के दूसरे चरण के नतीजों के अनुसार, राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी मिथलेश पाल 5116 के साथ सबसे आगे चल रही हैं। वहीं सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा को 920 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं बसपा प्रत्याशी को 63 वोट मिले हैं, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1303 मत प्राप्त हुए हैं। पहले और दूसरे चरण के नतीजों को देखें तो अभी तक रालोद प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई है।
करहल में आठवें राउंड की मतगणना पूरी, सपा प्रत्याशी 13,227 वोट से आगे
मैनपुरी के करहल में आठवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। जिसके बाद सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 13,227 वोट से आगे हैं। भाजपा के अनुजेश यादव को अब तक 17061 वोट मिले हैं। वहीं सपा प्रत्याशी अपनी झोली में 30,288 मत डाल चुके हैं। बसपा प्रत्याशी को अब तक 1969 वोट मिले हैं।
मुजफ्फरनगर मीरापुर विधानसभा
RLD 4253
सपा 1698
----------------------
RLD पार्टी ...मिथलेश पाल.... प्रत्याशी .2555....... वोटों से आगे
RLD मिथलेश 4253
सपा सम्बुल राणा 1698
खैर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 6803 वोटों से आगे
राउंड 4
बीजेपी - सुरेंद्र दिलेर - 14364 !
सपा - चारु केन - 7561
बीएसपी - डॉ. पहल सिंह - 2646
ASP-- नितिन कुमार चौटेल-- 1211!
बीजेपी प्रत्याशी 6803 वोटों से सुरेंद्र दिलेर आगे!
मझवां विधान सभा - 397
पांचवां चक्र-
बीजेपी की प्रत्याशी 4474 मत से आगे
शुचिस्मिता मौर्य- 13607
डॉ ज्योति बिंद- 9133
दीपू तिवारी - 5078