नोएडा में बनेगा प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क, प्राधिकरण ने शुरू की प्लानिंग
प्राधिकरण विशेषाकार्यधिकारी इंदू प्रकाश सिंह ने बताया कि दिव्यांग पार्क के लिए योजना का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। यह प्रदेश का पहला पार्क होगा।
नोएडा: प्रदेश का पहला दिव्यांग पार्क नोएडा में बनाया जाएगा। प्राधिकरण ने इसकी प्लानिंग शुरू कर दी है। इसमें आम लोग भी जा सकेंगे। ताकि वे दिव्यांगों की जरूरतों को महसूस कर सकें। पार्क सभी तरह के दिव्यांगों की सुविधा को देखकर बनाया जाएगा। इसमें दृष्टिहीन और अस्थिबाधित बिना बाधा घूम सकेंगे। टेक्सटाइल टाइल्स चलने में मदद करेगी तो पाइप पर उकेरी गई ब्रेल लिपि रास्ता दिखाएगी।
ये भी पढ़ें:China बर्बाद हुआ: ऐपल ने दिया जोरदार झटका, भारत में नौ यूनिट होगी स्थापित
प्राधिकरण विशेषाकार्यधिकारी इंदू प्रकाश सिंह ने बताया कि दिव्यांग पार्क के लिए योजना का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। यह प्रदेश का पहला पार्क होगा। इसकी डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएंगी। कयास लगाए जा रहे है कि आगामी बोर्ड बैठक में इसे सैद्धातिंक मंजूरी के बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। इससे पहले मध्यप्रदेश में देश का पहला दिव्यांग पार्क बनाया जा चुका है। यहा पार्क को बनाने के लिए तीन देशों से आइडिया लिया गया है। इजराइल की तर्ज पर वर्टिकल गार्डन तो ऑस्ट्रेलिया से कैनॉपि ली गई है।
ये भी पढ़ें:बंगालः मालदा की प्लास्टिक फैक्ट्री में धमाके से एक और मौत, अब तक 6 लोग मारे गए
जर्मनी के जायलोफोन से दिव्यांग संगीत का आनंद ले सकते है। इसी तर्ज पर यहा भी दिव्यांग पार्क का निर्माण की प्लानिंग की जा रही है। इसमे पार्क की दीवारों पर उभरी हुई पेंटिग्स भी बनाई जाएंगी, जिनको छूकर आभास किया जा सकता है। बताया गया कि पैनल पर पौधों के नाम, वानस्पतिक नाम और प्रजाति अंग्रेजी-हिदी के अलावा ब्रेल लिपि में भी रहेंगे। इन्हें दृष्टि बाधित छूकर और सूंघकर महसूस कर सकेंगे। पक्षियों का कलरव साउंड सिस्टम पर सुनाई देगा।
रिपोर्ट- दीपांकर जैन
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।