UP में चली तबादला एक्सप्रेस, 14 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया।;
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को देर रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश के 9 जिलों की कमान भी बदली है।
योगी सरकार ने कानपुर, सीतापुर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, शाहजहांपुर , हाथरस, उन्नाव, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया है। जिन अधीक्षकों को बदला गया है उसमें डीआईजी पद पर प्रोन्नत किए गए कानपुर व सीतापुर के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें...कोरोना की दवा बनाने के करीब अमेरिका, सबसे पहले वैक्सीन खरीदेगा ये देश
कानपुर के एसएसपी अनंत देव को पदोन्नति के बाद डीआइजी एसटीएफ के पद पर तैनाती मिली है। लंबे समय के बाद एसटीएफ में डीआइजी के पद पर तैनाती हुई है। इसी प्रकार सीतापुर के एसपी रहे एलआर कुमार को डीआइजी के पद पर पदोन्नति के बाद सतर्कता अधिष्ठान में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें...UP में निवेश ही निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
इससे पहले प्रदेश की सरकार ने रविवार रात सात आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे।