वाराणसी: Google के सीईओ सुंदर पिचाई के खिलाफ केस दर्ज, ये है आरोप
भेलूपुर इलाके के गौरीगंज के रहने वाले गिरिजा शंकर जायसवाल ने तहरीर में बताया कि उनको व्हाट्सएप के जरिए एक वीडियो मिला था। इस वीडियो में गाजीपुर के विशनपुरा के रहने वाले सिंगर विशाल सिंह उर्फ गाजीपुरी और उनकी पत्नी सपना बौद्ध समेत कई लोगों गीत गा रहे हैं।
वाराणसी: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई नई मुश्किल में फंस गए हैं। अब उन्हें बनारस के पुलिस थाने और कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। शहर के भेलपुर थाने में गूगल के डायरेक्टर और सीईओ सुंदर पिचाई, सिंगर विशाल गाजीपुरी और सपना बौद्ध समेत 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है। आरोपितों पर धमकी दिए जाने, साजिश करने की धाराओं समेत आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:श्रम प्रवर्तन विभाग में महिलाओं ने बोला धावा, धक्का-मुक्की के बाद की तोड़फोड़
पीएम पर अमर्यादित टिप्पड़ी का मामला
भेलूपुर इलाके के गौरीगंज के रहने वाले गिरिजा शंकर जायसवाल ने तहरीर में बताया कि उनको व्हाट्सएप के जरिए एक वीडियो मिला था। इस वीडियो में गाजीपुर के विशनपुरा के रहने वाले सिंगर विशाल सिंह उर्फ गाजीपुरी और उनकी पत्नी सपना बौद्ध समेत कई लोगों गीत गा रहे हैं। इसमें पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।वीडियो में पीएम के संबंध में देश को बेचने जैसी अमर्यादित बात कही गई है। जिसके बाद गिरिजा शंकर ने विशाल गाजीपुरी को फोन कर इस पर आपत्ति जताई।
ये भी पढ़ें:कन्नौज में किसान की निर्मम हत्या, परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित को मिल रही थी धमकी
विशाल ने इस बात को लेकर उनके खिलाफ ही जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। इसके साथ ही उनका नंबर यूट्यूब पर डाल दिया। अब तक गिरिजा शंकर को 8500 से भी ज्यादा धमकी भरे फोन आ चुके हैं। इसके बाद विशाल के समर्थकों ने फोन कर उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत गिरिजा शंकर ने पुलिस में की। कोई कार्रवाई नहीं होते देख उन्होंने अदालत की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धारा 504, 506, 500, 120बी 67 आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।सुंदर के खिलाफ आईटी ऐक्ट0 और साजिश रचने की धाराएं लगाई गई हैं।
रिपोर्ट- आशुतोष सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।