लखनऊ: विश्व हिंदू परिषद ने साध्वी प्राची को खुद से अलग बताया है। वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र ने कहा कि साध्वी प्राची का नाम वीएचपी से ना जोड़ा जाए। वह ना तो वीएचपी की नेता हैं, ना प्रवक्ता और ना ही कोई पदाधिकारी। वहीं, साध्वी प्राची ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वह बीएचपी से हमेशा से जुड़ी रही हैं और जीवन भर संगठन और हिंदुओं के लिए काम करती रहेंगी।
डॉ. सुरेंद्र ने क्या कहा?
-एक प्रेस रिलीज जारी कर डॉ. सुरेंद्र ने कहा कि साध्वी प्राची एक राजनीतिक दल से चुनाव लड़ीं थीं और चुनावी राजनीति में सक्रिय रहती हैं।
-राजनीति में सक्रिय कोई भी व्यक्ति वीएचपी का पदाधिकारी नहीं हो सकता है।
-इसलिए इनका कोई भी बयान विश्व हिंदू परिषद से न जोड़ा जाए।
साध्वी प्राची ने क्या कहा?
-newztrack.com से साध्वी ने कहा-कुछ लोग मेरे कद से जलते हैं।
-एक महिला होकर मैं जिस तरह काम करती हूं वह कुछ लोग पचा नहीं पाते।
-पुरुष प्रधान समाज के महिला विरोधी मानसिकता वाले लोग मेरे काम को नकारने की कोशिश करते हैं।
-मैंने बचपन से विश्व हिंदू परिषद के लिए काम किया है और करती रहूंगी।
-मैं एसी कमरे में बैठकर बयानबाजी नहीं करती, हिंदुओं के लिए संघर्ष करती हूं।