झगड़ा सुलझाने गए यूपी 100 सिपाही की ग्रामीणों ने की पिटाई

घटना की सूचना मिलने पर सुरसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की पहचान करके मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाई शुरू की।वहीं पुलिस सुबह फिर गांव पहुंची और पड़ताल की।पीआरवी पर तैनात पीड़ित हेड कांस्टेबल मोहम्मद समी सिद्दिकी ने तहरीर दी।जिस पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।;

Update:2019-05-15 20:02 IST

हरदोई: जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के मलिहामऊ गांव में यूपी 100 के सिपाही की ग्रामीणों द्वारा पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है। गांव में बारात में झगड़े को सुलझाने गए सिपाही की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और उसके कपड़े तक फाड़ डाले।मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें— हाईकोर्ट के फैसले से सरकार को झटका, बलिया में 14 जिला सरकारी वकीलों की नियुक्ति रद्द

सुरसा थाना इलाके के मलिहामऊ निवासी रामकरन यादव की बेटी की शादी थी।इसके लिए बारात लमकन इलाके के नयागांव से आई थी।डीजे पर डांस के दौरान किसी बात पर बारातियों और जनातियों के बीच कुछ कहासुनी हो गई जिसने झगड़े का रूप ले लिया।इसी बीच किसी ने 100 नंबर पर फोन कर दिया।

मौके पर पहुंचे सिपाही ने देखा कि एक युवक रिवाल्वर लहराकर डांस कर रहा था इसी को लेकर मना करने से नाराज लोगों ने सिपाही को पकड़ लिया और फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना में गाड़ी का ड्राइवर अपने साथी सिपाही को पिटता देखकर गाड़ी लेकर भाग गया।

ये भी पढ़ें— बंगाल में सियासत तेज: विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने पर ममता ने निकाला मार्च

घटना की सूचना मिलने पर सुरसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की पहचान करके मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाई शुरू की।वहीं पुलिस सुबह फिर गांव पहुंची और पड़ताल की।पीआरवी पर तैनात पीड़ित हेड कांस्टेबल मोहम्मद समी सिद्दिकी ने तहरीर दी।जिस पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

Tags:    

Similar News