Mirzapur News: मिशन 2022: अपना दल (एस) ने निधारित किया वन बूथ-टेन यूथ का लक्ष्य
मिशन 2022 के मद्देनजर अपना दल (एस) ने संगठन की कमियों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है।;
Mirzapur News: मिशन 2022 के मद्देनजर अपना दल (एस) ने संगठन की कमियों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। पार्टी का लक्ष्य है कि हर बूथ पर कम से कम 10 सक्रिय कार्यकर्ता तैयार किया जाए। इसके लिए रविवार को पूर्वी जोन के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में पथरहिया स्थित सांसद जनसम्पर्क कार्यालय में मैराथन समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिले भर से जोन स्तर तक के पदाधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव बिल्कुल करीब है। इसकी तैयारी में हम सभी को अभी से जुट जाना है। उन्होंने जिला, विधानसभा और जोन के पदाधिकारियों से कहा कि 15 अगस्त तक बूथ स्तर तक की कमेटियों का गठन जरूरी है। क्योंकि चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतना आवश्यक है।
सह प्रभारी राजेश पटेल ने कहा कि पंचायत चुनाव में मिली सफलता से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। इसे बरकरार रखने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों के प्रचार प्रसार पर जोर दिया। सह प्रभारी राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजेश पटेल 'बुलबुल' ने कहा कि जब तक बूथ स्तर पर हम मजबूत नहीं होंगे, चुनाव में सफलता नहीं मिलेगी। लिहाजा तय समय में बूथ स्तर तक के संगठन तैयार कर लें।
सह प्रभारी युवा मंच के राष्ट्रीय महासचिव विजय चौरसिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर जिले में संगठन की समीक्षा का कार्य चल रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सांगठनिक कमियों के सुधार करना है। अभी समय है, जो कमियां हैं, उनको तय समय 15 अगस्त तक दूर कर लें। सरदार पटेल, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू बैठक का समापन प्रतापगढ़ में निर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण पिछड़ों कमेरों के मसीहा डॉ. सोनेलाल के नाम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार ज्ञापन के साथ हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंजीनियर रामलोटन बिंद ने की। संचालन युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, राष्ट्रीय सचिव रामाशंकर सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, चिकित्सा मंच प्रदेश सचिव डॉ. आर के पटेल, प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर सिंह, प्रदेश सचिव किसान मंच सत्यनारायण सिंह पटेल, सहकारिता मंच प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉ. एसपी पटेल, अनुसूचित जनजाति मंच प्रदेश सचिव प्रकाश खरवार, व्यापार मंच प्रदेश सचिव रवि शंकर सिंह, किसान मंच प्रदेश सचिव रामसमुझ सिंह पटेल, व्यापार मंच प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह पटेल, चिकित्सा मंच प्रदेश सचिव डॉक्टर आरके पटेल, छात्र मंच प्रदेश सचिव दिलीप सिंह पटेल, आईटी मंच जिलाध्यक्ष हेमंत बिंद, महिला मंच जिला अध्यक्ष ज्ञानशीला सिंह, किसान मंच जिलाध्यक्ष वंश बहादुर पटेल, जिला अध्यक्ष छात्र मंच योगेश पटेल, अनुसूचित मंच जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद कनौजिया, पंचायत मंच जिला अध्यक्ष विजय सिंह पटेल, विधि मंच जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह, सहकारिता मंच जिलाध्यक्ष शालिग्राम पटेल, शिक्षक मंच जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, चिकित्सा मंच जिलाध्यक्ष डॉ. प्रशांत सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।