Mirzapur News: पंखा लगा रहे युवक की करेंट की चपेट में आकर हुई मौत, परिवार में शोक की लहर
मिर्जापुर जनपद में हलिया स्थानीय थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव में घर के अंदर पंखा लगा रहे युवक की करेंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई।
Mirzapur News: मिर्जापुर जनपद में हलिया स्थानीय थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव में मंगलवार की रात्रि में घर के अंदर बिजली पंखा लगा रहे युवक की करेंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया मृतक युवक की भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हलिया थाना क्षेत्र में मड़वा धनावल निवासी गौरीशंकर (45) मंगलवार की रात में लगभग 7 बजे घर के अंदर बिजली का पंखा लगा रहे थे कि करेंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई ने बुधवार की सुबह थाने में पोस्टमार्टम के लिए तहरीर दी जिस पर एसआई भरत राय ने मौके पर पंहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अचानक मौत के बाद परिजनों में शोक
बताया जा रहा है कि मृतक युवक को चार पुत्र हैं। युवक खेती किसानी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। अचानक मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया इस सम्बन्ध मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक भरत राय ने बताया की भाई की तहरीर पर विजली के करेंट से मृतक गौरीशंकर का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है
दूसरी घटना- पोल से भूमि पर प्रवाहित हो रहे करेंट से गाय की हुई मौत
हलिया क्षेत्र के हलिया कस्बा में विद्युत पोल से बारिश के कारण बुधवार की सुबह भूमि पर प्रवाहित हो रहे करेंट से पोल के नीजे बंधी गाय की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।पशु पालक ने उपकेंद्र पर सूचना देकर आपूर्ति बंद कराते हुए घटना की सूचना दिया है।
बाजार निवासी भगवत अग्रहरि की गाय विद्युत पोल के पास बंधी हुई थी कि विघुत पोल से बारिश भूमि पर प्रवाहित हो रहे करेंट की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई।गाय के करेंट से मरने की जानकारी पर पशु पालक ने विद्युत उपकेंद्र पर सूचना देते हुए आपूर्ति बंद कराते हुए गाय की करेंट से मरने की सूचना भी दी है।