Sonbhadra News: न्यायालय परिसर 48 घंटे के लिए सील, चार न्यायिक कर्मी कोरोना पॉजिटिव

Sonbhadra News: जिले में लगातार कोरोना मरीजों के मिलने के सिलसिले के बीच बृहस्पतिवार को चार न्यायिक कर्मी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

Published By :  Monika
Update:2022-01-20 18:47 IST

न्यायिक कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव (फोटो : सोशल मीडिया )

Sonbhadra News: जिले में लगातार कोरोना मरीजों के मिलने के सिलसिले के बीच बृहस्पतिवार को चार न्यायिक कर्मी कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए जनपद न्यायाधीश की तरफ से न्यायालय परिसर को 48 घंटे के लिए सील (sealed for 48 hours) करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान न्यायालय परिसर और कक्षों को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके चलते 21 और 22 जनवरी को न्यायिक कामकाज ठप रहेगा।

23 जनवरी को रविवार है। सोमवार यानी 24 जनवरी से न्यायिक कामकाज (judicial work) शुरू किया जाएगा। जो चार न्यायिक कर्मी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उसमें एक रीडर, दो जूनियर असिस्टेंट और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। जनपद न्यायाधीश की तरफ से जारी किए गए निर्देश में बताया गया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से भेजे गए पत्र में जानकारी दी गई है कि कार्यालय परिसर में एक से दो पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर, मरीज 48 घंटे के भीतर जिस क्षेत्र में गया हो उसे सैनिटाइज किया जाना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय परिसर 48 घंटे के लिए बंद किया जा रहा है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त मामलों की सुनवाई

21 जनवरी की तिथि में लगे मुकदमों की तिथि 24 जनवरी तक किए जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं जो मामले अति आवश्यक समझ में आते हैं, संबंधित न्यायाधीश अपने-अपने आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त मामलों की सुनवाई कर सकेंगे। अति आवश्यक मामलों में न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट), न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सभी नियत जमानत प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करेंगे। वहीं अन्य न्यायालय अपने विवेकानुसार अति आवश्यक मामले सुनवाई के लिए नियत करेंगे। विचाराधीन बंदी की रिमांड उसी प्रकार होगी जो व्यवस्था अवकाश के समय की दी गई है।

Tags:    

Similar News