Sonbhadra News Today: सोनभद्र में कोरोना ने मारी इंट्री, मिले दो नए मरीज, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

Sonbhadra News Today: सोमवार (06 दिसंबर) को रेणुकूट में दो नए मरीजों के मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति बन गई है। डीएम की तरफ से जहां स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है।;

Published By :  Chitra Singh
Update:2021-12-06 15:00 IST

Sonbhadra News Today: म्योरपुर ब्लॉक के मकरा में मौतों का सिलसिला अभी पूरी तरह थमा ही नहीं कि म्योरपुर ब्लॉक (Myorpur Block) के ही रेणुकूट (Renukoot) में कोरोना की इंट्री ने हड़कंप मचा दिया है। जिला अस्पताल के एंटीजन लैब और वाराणसी के बीएचयू में टेस्टिंग के बाद महिला सहित दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी दुद्धी, राबर्टसगंज और घोरावल को पाए गए मरीजों के प्राइमरी और सेकेंडरी कांटेक्ट की सूची तैयार कर मंगलवार की शाम तक सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

सोनभद्र में 200 से अधिक की जिंदगी कोरोना की भेंट चढ़ चुकी है। पिछले तीन माह से लोग राहत महसूस कर रहे थे। कोरोना मरीजों के मिलने का भी सिलसिला भी थम गया था। अब तीसरी लहर (corona third wave) की जताई जा रही। आशंका के बीच सोमवार को रेणुकूट में दो नए मरीजों के मिलने के बाद पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति बन गई है। डीएम टीके शिबू की तरफ से जहां स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं सभी विभागों को कॉविड 19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन की हिदायत दी गई है। पाए गए मरीजों में एक रेणुकूट कस्बे का है और एक रेणुकूट के शिवा पार्क बस्ती का है। फिलहाल उन्हें होम क्वारंटीन में रखा गया है।

सूचना पत्र (फोटो- न्यूज ट्रैक)

उप जिलाधिकारी दुद्धी, घोरावल और राबर्ट्सगंज को दोनों मरीजों के प्राइमरी और सेकेंडरी कांटेक्ट की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए चयनित तथा बनाए गए चिकित्सा केंद्रों को भी अलर्ट कर दिया गया है। ट्रेनों, बसों से आवाजाही करने वालों, भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों की स्थिति पर भी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि वर्तमान में कोरोना के ओमिक्रोन संक्रमण (Omicron infection) का खतरा बना हुआ है। ऐसे समय में सोनभद्र में कोरोना की इंट्री ने जनपदवासियों की नींद उड़ा दी है।

Tags:    

Similar News