UPTET Exam: टीईटी परीक्षा के दिन फोटोस्टेट की दुकानें रहेंगी बंद, डीएम ने दिए दिशा निर्देश

UPTET Exam: यूपी टीईटी परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने दिए जरूरी जानकारी।;

Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-20 18:09 IST

UPTET Exam : टीईटी परीक्षा के दिन फोटोस्टेट की दुकानें रहेंगी बंद

UPTET Exam : 23 जनवरी को होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा की प्रथम पाली में जिले के 6724 छात्र-छात्रा सम्मिलित होंगे। इसके लिए 12 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। वहीं द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर में सात परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जिसमें 4,038 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगें।

जिलाधिकारी ने दी जरूरी जानकारी 

इसको लेकर जिलाधिकारी टीके शिबु ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने दी जाएगी। 

  • परीक्षा के दिन जिला मुख्यालय समेत अन्य जगहों पर स्थित परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट, स्केनर की दुकानें बंद रखवाई जाएंगी।
  •  उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी अपना आनलाईन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र के मूल प्रति के साथ किसी एक प्रमाण-पत्र, जिसमें प्रशिक्षण प्रतियोगिता का मूल प्रमाण-पत्र अथवा किसी भी समेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति और संबंधित संस्थान के प्राचार्य/सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 
  •  जिस भी अभ्यर्थी के पास वैध प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति और उल्लिखित प्रमाण-पत्र नहीं होगा उसे किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।
  •  परीक्षा केंद्र पर अधिकारी, कर्मचारी एवं परीक्षार्थियों को मोबाइल, नोटबुक, अन्य कोई भी यांत्रिक इलेक्ट्रानिक डिवाइज ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। 
  • दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय के आधे घंटे पहले तक परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। 
  • परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों को स्मार्ट फोन, कैमरायुक्त मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल ले जा सकते हैं, जो सामान्य की-पैड की हो। 
  • परीक्षा केंद्र के आस-पास क्षेत्र की फोटो स्टेट की दुकानें 200 मीटर की परिधि में पूर्णतया बंद रहेगी। 
  • परीक्षा के दौरान यदि किसी अभ्यर्थी के पास नकल सामग्री प्राप्त होती है, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।  

अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क आवागमन की व्यवस्था उपलब्ध

जिलाधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत ना आने पाए, इसके लिए एआरएम से रोडवेज बसों के पर्याप्त संचालन के लिए वार्ता तो की ही गई है, साथ ही शासन की तरफ से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क आवागमन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। परीक्षा देने के लिए आ रहे अभ्यर्थियों को टिकट की जगह अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने भी परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News