शर्मनाक: ऐसी है UP की स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़क पर हुआ बदहाल प्रशासन का प्रसव

पीड़ित महिला के परिजनों द्वारा लाख प्रयास के बावजूद भी डॉक्टर का दिल नहीं पसीजा। जिसके बाद महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया।

Update: 2017-02-09 19:37 GMT

बलरामपुर: जिले के ललिया क्षेत्र में एक बार फिर डॉक्टरों की संवेदनहीनता का नजारा देखने को मिला। जहां प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला को सीएससी में तैनात डॉक्टर ने बिना चेकअप किए ही बच्चा उल्टा होने की बात कह कर रेफर कर दिया। पीड़ित महिला के परिजनों द्वारा लाख प्रयास के बावजूद भी डॉक्टर का दिल नहीं पसीजा। जिसके बाद महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। स्थानीय लोगों ने पीड़ित महिला की मदद करते हुए सड़क पर ही उसका प्रसव करा दिया। पूरे मामले की शिकायत पीड़ित महिला द्वारा सीएचसी अधीक्षक शिवपुरा करते हुए दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला ?

-मामला थाना ललिया क्षेत्र के सीएससी शिवपुरा का है।

-यहां ग्राम फुलवरिया मशमूले वलीपुरवा की रहने वाली संगीता यादव पत्नी दिनेश यादव प्रसव पीड़ा से ग्रस्त थी।

-संगीता गुरूवार (9 फरवरी) को प्रसव के लिए सीएचसी शिवपुरा आई हुई थी।

-जहां हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर ने बिना किसी जांच के संगीता को रेफर कर दिया।

-पीड़िता के परिजनों के मान-मनौव्वल के बावजूद डॉक्टर ने पीड़िता का इलाज नहीं किया।

-जिसके बाद पीड़िता हॉस्पिटल से निकलकर सड़क पर पहुंच गई

-सड़क पर ही वह तेज प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी

-पीड़िता को सड़क पर तड़पता देख महिलाओं ने सड़क पर ही उसका प्रसव कराया।

यह भी पढ़ें ... सुपरवाइजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया नर्स का गैंगरेप ,सभी आरोपी फरार

बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता

-घटना की जानकारी हॉस्पिटल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को भी मिली।

-इसके बावजूद भी कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी पीड़िता की सुध लेने मौके तक नहीं गया।

-पीड़िता के परिजनों की मानें तो पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक है।

-परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता है।

कड़ी कारवाई करने की मांग

-इस पूरे मामले पर पीड़िता ने सीएचसी अधीक्षक शिवपुरा को आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध लिखित शिकायत देकर कड़ी कारवाई करने की मांग की है।

-सीएचसी अधीक्षक ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

Tags:    

Similar News