Diwali Gift To State Employees: सीएम योगी ने दिया राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, बोनस और चार फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

Diwali Gift To State Employees: यूपी की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। इसके अतिरिक्त चार फीसदी महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा। बोनस के रूप में 6908 रुपये मिलेंगे। इसका फायदा प्रदेश के 14 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा।;

Update:2023-11-02 22:37 IST

Diwali Gift To State Employees: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। योगी सरकार ने तोहफे के रूप में राज्य कर्मचारियों को बोनस के साथ अतिरिक्त चार फीसदी महंगाई भत्ता भी दिया है। बोनस के रूप में 6908 रुपये मिलेंगे। इसका फायदा प्रदेश के 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा।

योगी सरकार ने राज्यकर्मियों को दिया दिवाली 

योगी सरकार ने राज्यकर्मियों को दिवाली से पहले बोनस देने का एलान कर दिया है। अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस और सभी राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को बढ़ी हई दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। राज्य कर्मियों को केंद्रीय कर्मियों की तरह चार फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। भत्ते से राज्य सरकार के खजाने पर हर महीने करीब 300 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा। जानकारी के मुताबिक बोनस की राशि अधिकतम सात हजार रुपए हो सकती है। यानी प्रत्येक अराजपत्रित कर्मचारी को अधिकतम 7000 रुपये बोनस दिया जा सकता है। बता दें कि यूपी में अराजपत्रित कर्मचारियों की संख्या 14.82 लाख के करीब है।

ये भी पढ़ें: Chhath Puja In Lucknow: लक्ष्मण मेला मैदान में भोजपुरी समाज करेगा छठ पूजा का आयोजन, सीएम योगी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

केंद्र की तर्ज पर चार फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान

उधर, पिछले दिनों केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए चार फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही यूपी सरकार भी अपने कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता देगी। अब योगी सरकार भी राज्य कर्मियों को चार फीसदी महंगाई भत्ता देगी। महंगाई भत्ता देने की घोषणा पर राज्य कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। डीए वृद्धि का लाभ करीब 10 लाख राज्यकर्मियों, आठ लाख शिक्षकों और पेंशनरों को मिलेगा।

Tags:    

Similar News