Zila Panchayat Election UP 2021: सहारनपुर में सियासत में मची हलचल, बसपा नेताओं पर 33 लाख लेकर टिकट देने का आरोप

Zila Panchayat Election UP 2021: अमित कुमार ने सहारनपुर पुलिस के अधिकारियों से मिलकर लिखित में सभी बसपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।;

Report :  Neena Jain
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-06-29 01:15 IST

बीएसपी झंडा (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

Zila Panchayat Election UP 2021: सहारनपुर के नकुड़ इलाके के बहादरपुर गांव निवासी अमित कुमार ने बहुजन समाज पार्टी के यूपी अध्यक्ष शमसुद्दीन रईन व उत्तराखंड बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष नरेश गौतम व सहारनपुर जिला अध्यक्ष योगेश कुमार सहित कई बसपा नेताओं पर चुनाव लड़वाने के लिए 33 लाख रुपए ऐठने का आरोप लगाया। बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अमित कुमार के आरोपों के बाद राजनीति में सनसनी फैल गई है।

अमित कुमार ने सहारनपुर पुलिस के अधिकारियों से मिलकर लिखित में सभी बसपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पैसे वापस दिलवाने व आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
अमित का कहना है कि सहारनपुर बसपा जिला अध्यक्ष योगेश कुमार से उनकी मुलाकात बसपा के यूपी अध्यक्ष शमशुद्दीन रईन व उत्तराखंड अध्यक्ष नरेश गौतम ने करवाई। सभी नेताओं ने उन्हें जिला पंचायत का चुनाव लड़वाने और पूरी मदद करने का भरोसा भी दिया और इसकी एवज में कई बार उनसे लाखों रुपए लिए गए। बसपा नेताओ ने अब तक उनसे 33 लाख रुपए लिए हैं।
अमित ने आरोप लगाया कि चुनाव में कोई मदद नहीं मिली और जब वह चुनाव हार गए तो बसपा नेता उनसे बात तक नहीं कर रहे हैं और न ही उनके पैसे लौटा रहे हैं। अमित का कहना है कि वो किसान हैं और जैसे तैसे करके उसने पैसे इकट्ठा किये थे जिनको बसपा नेताओ ने हड़प लिया है। अमित का कहना है कि वो अब पूरी तरह कंगाल हो चुके हैं। इसलिए उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।


Tags:    

Similar News