Zila Panchayat Election UP 2021: मीरजापुर में जिला पंचायत की कुर्सी पर BJP का कब्जा, राजू कनौजिया बने अध्यक्ष
Zila Panchayat Election UP 2021: मीरजापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजू कनौजिया ने जीत हासिल की है।;
Zila Panchayat Election UP 2021: मीरजापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के निर्देशन में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया में कुल 44 जिला पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन प्रेक्षक जगदीश प्रसाद की देख रेख में मतगणना प्रारम्भ हुआ। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी राजू कनौजिया (Raju Kanojia) को कुल 40 मत मिले तथा सपा प्रत्याशी आशा देवी को 4 मत पर ही संतोष करना पड़ा। इस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजू कनौजिया को जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित करते हुये प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान एवं मतगणना सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगे प्रशासनिक अधिकारियों, कर्माचारियों, पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्ट्रर शिव प्रसाद, सहायक निदेशक मत्स्य, क्षेत्राधिकारी नगर के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।